20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो कट्टा व कारतूस के साथ चार गिरफ्तार

दो कट्टा व कारतूस के साथ चार गिरफ्तार

प्रतिनिधि, कुमारखंड

पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर कुमारखंड व गढ़िया गांव दो कट्टा व कारतूस के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गया. जानकारी के अनुसार पुलिस अवर निरीक्षक सिविलवार वर्मा फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी करने कुमारखंड चौक गये थे. इसी दौरान सूचना मिली कि कुमारखंड वार्ड संख्या 13 निवासी संजय कुमार सिंह उर्फ मिंटु पिता जगरनाथ सिंह घर पर हथियार छुपाकर रखा है. सूचना के सत्यापन के लिए घर की घेराबंदी कर छापेमारी की. इस दौरान संजय कुमार सिंह उर्फ मिंटु के घर की तलाशी ली गयी, तो दो कट्टा व चार कारतूस बरामद हुआ. बरामद हथियार व गोली के बारे में पूछने पर बताया कि हथियार एवं गोली गढ़िया निवासी शिवन यादव व उसके बेटे का है. मौके पर संजय कुमार सिंह उर्फ मिंटु को गिरफ्तार कर बताये अनुसार गढ़िया वार्ड संख्या 10 निवासी शिवन यादव के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की.. इस दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर शिवन यादव भाग गया. वहीं शिवन यादव के तीनों पुत्र 22 वर्षीय विशाल कुमार, 20 वर्षीय कुणाल कुमार, 18 विकास कुमार वर्ष को गिरफ्तार किया.

पुनः शिवन यादव के घर पहुंचे. इस संबंध में पकड़ाये चोरों के साथ भागे शिवन यादव के विरुद्ध अवैध हथियार के आरोप में केस दर्ज कर पकड़ाये चारों को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा मधेपुरा भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें