घोषई पंचायत में लगा चार दिवसीय समस्या निष्पादन शिविर
प्रखंड अंतर्गत घोषई पंचायत में लोगों की समस्या का समाधान को लेकर अलग-अलग विभागों का अलग-अलग टेबल पर समस्या सुनने के लिए चार दिवसीय विभाग के निर्देश पर शिविर लगाया गया.
चौसा. प्रखंड अंतर्गत घोषई पंचायत में लोगों की समस्या का समाधान को लेकर अलग-अलग विभागों का अलग-अलग टेबल पर समस्या सुनने के लिए चार दिवसीय विभाग के निर्देश पर शिविर लगाया गया. शिविर में अलग-अलग विभाग के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे. मुखिया पप्पू कुमार शर्मा ने बताया कि 27 से 30 दिसंबर तक समस्याओं का समाधान के लिए शिविर का आयोजन किया. शिविर में पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, बाल विकास परियोजना खाद एवं उपभोक्ता, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग, श्रम विभाग, सामाजिक सुरक्षा विभाग, पशुपालन विभाग, विद्युत विभाग, मनरेगा लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान ग्रामीण कार्य विभाग, पीएचडी विभाग,जन्म एवं मृत्यु आदि से संबंधित शिकायतों का निष्पादन करने के लिए शिविर का आयोजन किया. शिविर में अधिकारियों द्वारा अलग-अलग स्टॉल का निरीक्षण किया और लोगों की समस्याओं को एंड द स्पॉट निबटाने के लिए अधिकारी व कर्मी मौजूद थे. ज्यादा समस्या भूमि विवाद, वृद्धा पेंशन, बिजली बिल की समस्या आदि निष्पादन किया गया. शिविर में मधेपुरा एडीएम अरुण कुमार सिंह, उदाकिशुनगंज उपसमाहर्ता अमीर अहमद बीडीओ ब्रजेश कुमार दीपक, सीओ शशिकांत यादव, मुखिया पप्पू कुमार शर्मा, राजस्व कर्मचारी मनीष कुमार, पंचायत राज कार्यपालक सहायक रंजीत कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक शमशाद आलम, सामाजिक सुरक्षा कोषांग से विकास कुमार आदि उपस्थित होकर समस्याओं का निष्पादन किया. ग्रामीण सौरव कुमार संगम उर्फ संतोष कुमार यादव, गोपाल यादव, रवींद्र यादव एवं जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे. .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है