नवगछिया टोला में चार घर जले, मवेशियों की झुलसने से हुई मौत

नवगछिया टोला में चार घर जले, मवेशियों की झुलसने से हुई मौत

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 9:55 PM

प्रतिनिधि, आलमनगर. प्रखंड क्षेत्र के नवगछिया टोला में गुरुवार को आग लगने से चार घर जल गये. वहीं तीन गाय, तीन बछड़ा व चार बकरियाें की झुलसने से मौत हो गयी.ग्रामीणों ने बताया कि देखते ही देखते निभा देवी पति संतोष साह, आशा देवी पति नरेश साह, सुमित्रा देवी पति रामचंद्र साह, रानी देवी पति श्रवन साह का घर जल गया, जिससे चार लाख से अधिक की क्षति हुई. आग लगने की सूचना पर सीओ दिव्या कुमारी, रामानंद सिंह, रंजीत गुप्ता, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष पप्पू साह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, अंचल कर्मी अमरनाथ कुमार आदि पहुंचे. वहीं अंचलाधिकारी ने तत्काल अग्नि पीड़ित निभा देवी, आशा देवी, सुमित्रा देवी व रानी देवी को 12 हजार का चेक दिया. सीओ ने बताया कि अभी खरमास का समय चल रहा है. सुबह में ही खाना बना ले और रात्रि का खाना संध्या में ही बना आग को चूल्हे में नहीं रहने दे. खाना बनने के तुरंत बाद आग को बुझा दे. साथ ही घर छोड़कर बाहर खेत में काम करने के लिए जाने से पहले एक आदमी को हर वक्त घर में रखें. आपकी सावधानी से आप स्वयं भी बचेंगे और अपने पड़ोसी को भी बचाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version