चार घर जले, हजारों की क्षति

चार घर जले, हजारों की क्षति

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 7:50 PM
an image

आलमनगर .

रतवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत खापुर पंचायत वार्ड नंबर पांच कोदरा घाट में आग लगने से चार घर जल गये. ग्रामीणों ने बताया कि शांति देवी के घर में आग लग गयी. देखते ही देखते चार घर जल गया.

लोगों ने बताया कि आग की वजह से शांति देवी पति देवानंद ठाकुर, विनीता देवी पति प्रेवश ठाकुर, रुबी कुमारी पति किशन देव ठाकर, मन्नू कुमारी पति राकेश ठाकुर का घर जल गया है. वही इस बाबत अंचलाधिकारी दिव्या कुमारी ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है. कर्मचारियों के द्वारा स्थल का निरीक्षण करने के बाद आग से पीड़ित परिवारों के बीच तत्काल पॉलीथिन का वितरण किया गया है. जल्द ही आपदा मद से मिलने वाली सहायता राशि भी मुहैया कर दी जायेगी. आग से पीड़ित परिवार के बीच राजद नेता नवीन कुमार निषाद ने सुखा राशन वितरण किया एवं सरकार से अविलंब राहत उपलब्ध कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version