रामजानकी ठाकुरबाड़ी से 13 वर्ष पूर्व चोरी हुई चार मूर्तियां बरामद
रामजानकी ठाकुरबाड़ी से 13 वर्ष पूर्व चोरी हुई चार मूर्तियां बरामद
प्रतिनिधि, आलमनगर
रतवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत रतवारा रामजानकी ठाकुरबाड़ी से 13 वर्ष पूर्व सैकड़ों वर्ष पुरानी भगवान राम, माता जानकी, लक्ष्मण व हनुमान की मूर्ति चोरी हुई थी, जो मंगलवार को खापुर के ओमप्रकाश सिंह के खेत से बरामद हुआ. ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों के द्वारा मछली फंसाने के लिए बंसी में लगाने वाले कीड़े को लेकर मिट्टी खोदाई कर रहा था. इसी दौरान ठन-ठन की आवाज हुई. इसके बाद गड्ढे खोदने पर एक-एक करके चार मूर्तियां बरामद हुई. लोगों ने मूर्तियां की पहचान 13 वर्ष पूर्व रतवारा के रामजानकी ठाकुरबाड़ी से चोरी हुई मूर्तियां के रूप में की. लोगों ने मूर्तियां को रतवारा लाया. इसकी सूचना रतवारा पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष त्रिलोकी नाथ शर्मा व पुलिस पदाधिकारी स्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया कि 13 वर्ष पूर्व रामजानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर से मूर्तियां चोरी होने की बात सामने आ रही है. विभिन्न बिंदुओं पर जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है