15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञान कुंभ में बीएनएमयू के कुलपति समेत चार अधिकारी विशेष रूप से सम्मानित

नालंदा ज्ञान कुंभ का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय में किया गया

मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा की ओर से ज्ञान कुंभ का आयोजन नालंदा में किया गया. बताया गया कि विश्वविद्यालय की ओर से कुलपति प्रो डॉ बीएस झा, कुलसचिव, प्रो डॉ विपिन कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा, पदाधिकारी प्रो अशोक कुमार पोद्दार सहित चार अध्यापकों ने भाग लिया. यह भी बताया गया कि नई शिक्षा नीति के अनुपालन एवं विकसित भारत 1947 पर विशेष मंथन के लिए ज्ञान कुंभ का आयोजन शिक्षा संस्कृति उत्थान समिति के द्वारा किया गया है. जिसका उद्घाटन महामहिम राज्यपाल विश्वनाथ अरलेकर के द्वारा किया गया. इस ज्ञान कुंभ की विशेषता यह है कि 16 नवंबर से 18 नवंबर के बीच आयोजित कार्यक्रमों में सबसे पहले विभिन्न विश्वविद्यालय से ज्ञान कुंभ में भाग लेने के लिए कलश यात्रा शुरू की गई थी. दो विश्वविद्यालय की कलश यात्रा ज्ञान कुंभ नालंदा विभिन्न शहरों का भ्रमण करते हुए पहुंचा. बीआर अंबेडकर विश्वविद्यालय मुजफ्फरपुर और भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा इन दोनों विश्वविद्यालय के कुलपति को कलश यात्रा को सफलता पूर्वक ज्ञान कुंभ में लाने के लिए प्रो अशोक कुमार पोद्दार एवं डॉ शंकर कुमार मिश्रा को सम्मानित किया गया. नालंदा ज्ञान कुंभ का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय में किया गया है. जिसका निर्माण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पुनर्निर्माण किया गया है. इतिहासकारों के अनुसार नालंदा विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं धरोहरों को बख्तियार खिलजी के द्वारा नष्ट की गई थी. उस धरोहरों को दुबारा मुख्यमंत्री ने सजाया है. जहां विद्वान प्राध्यापकों का जमावड़ा तीन दिनों से है. विभिन्न राज्यों के विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव एवं विद्वान प्राध्यापकों का आगमन हुआ है. और नई शिक्षा नीति और विकसित भारत 1947 पर विचार व्यक्त किये जा रहे हैं. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय की ओर से इस ज्ञान कुंभ में विशेष शिरकत की गई है. इस ज्ञान कुंभ के आयोजन में शामिल होने के लिए विश्वविद्यालय परिसर में कलश पूजन कर विभिन्न महाविद्यालय का भ्रमण करते हुए विभिन्न शहरों से ज्ञान कुंभ रथ इस आयोजन स्थल पर पहुंचकर स्थानीय सांसद कौशलेंद्र कुमार के समक्ष मंत्री सरवन कुमार को कलश सौंपा गया. इस कार्य के लिए भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक एवं परिसंपदा अधिकारी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें