इनइटी, जीएटीइ, जेआरएफ व पीएचडी की करायी जायेगी नि:शुल्क तैयारी
इनइटी, जीएटीइ, जेआरएफ व पीएचडी की करायी जायेगी नि:शुल्क तैयारी
प्रतिनिधि, मधेपुरा
मुख्यमंत्री व्यवसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन व उत्प्रेरण केंद्र में नामांकन के लिए अब तक 60 आवेदन जमा हुआ है. आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई तक है. असिस्टेंट प्रो डाॅ सुधांशु शेखर ने बताया कि इस केंद्र में छात्र-छात्राओं को इनइटी, जीएटीइ, जेआरएफ, सीएसआइआर व पीएचडी आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं में चयनित होने के लिए परीक्षा पूर्व नि:शुल्क मार्गदर्शन दिया जाता है. आवेदन पत्र प्रशासनिक परिसर अवस्थित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र या शिक्षाशास्त्र विभाग में जमा किया जा सकता है. छात्र-छात्राएं यहां स्वयं आकर आवेदन जमा करा सकते हैं अथवा निबंधित डाक से भी आवेदन भेज सकते हैं. जिसका पता निदेशक, मुख्यमंत्री व्यावसायिक पाठ्यक्रम मार्गदर्शन व उत्प्रेरण केंद्र, प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र कार्यालय, पुरानी हिंदी विभाग, प्रशासनिक परिसर (ओल्ड कैंपस), भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, लालूनगर मधेपुरा-852113 (बिहार) है. उन्होंने बताया कि केंद्र में 60- 60 छात्र-छात्राओं का दो बैच संचालित कराया जायेगा. जिसकी प्रशिक्षण अवधि छह माह की होगी. नामांकित छात्र-छात्राओं को 75 प्रतिशत उपस्थिति पूरी होने पर पाठ्य सामग्रियों की खरीदारी के लिए तीन हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है