जीत पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने की पूजा-अर्चना
जीत पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने की पूजा-अर्चना
मधेपुरा. मधेपुरा लोकसभा से जदयू प्रत्याशी दिनेश चंद्र यादव व शिवहर लोकसभा से जदयू प्रत्याशी लवली आनंद की जीत पर पुरानी कचहरी स्थित बजरंग बली मंदिर में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने पूजा-अर्चना की. वहीं फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिला संयोजक सह पूर्व पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव ने मिठाई बांटकर व अबीर गुलाल उड़ाकर जीत की खुशी मनायी. फ्रेंड्स ऑफ आनंद युवा के जिलाध्यक्ष अमित कुमार उर्फ मोनी सिंह ने कहा कि ये आम जनमानस व विकास की जीत है. वहीं पूर्व पार्षद ध्यानी यादव ने कहा कि लोगों ने लोकतंत्र की मजबूती व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देशहित-राष्ट्रहित में किये गये कार्यों एवं देश को और प्रगतिशील बनाने के लिए महान मतदाताओं ने फिर से एक बार मोदी सरकार पर भरोसा जताया है. मौके पर फ्रेंड्स ऑफ आनंद के सत्यनारायण सिंह ने कहा कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत किया. मौके पर जदयू सहकारिता सह किसान प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, दीपक सिंह, रंजीत कुमार, सुजीत कुमार, संजय राय, विक्रम कुमार, दिवाकर कुमार, अनुज कुमार, गोविंद शर्मा, प्रमोद कुमार, विंदेश्वरी यादव, अभिषेक कुमार सोनू, जितेंद्र कुमार, गुड्डू कुमार, ज्योतिष चंद्र पाठक, पल्लव कुमार छोटू, पंकज कुमार सिंह, अखिलेश कुमार, शिवम कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है