23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालयों में पढ़ाई के साथ खेलों का होगा आयोजन

विद्यालयों में पढ़ाई के साथ खेलों का होगा आयोजन

प्रतिनिधि, कुमारखंड

विद्यालयों में अब पढ़ाई के साथ-साथ खेलों का भी नियमित रूप से आयोजन होगा. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कुमार गुणानंद सिंह ने सोमवार को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में पदस्थापित शारीरिक शिक्षक व शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनुदेशक की बैठक कर निर्देश दिया. इस दौरान सभी शिक्षकों को अपने-अपने विद्यालय के खेल मैदान के भूखंड की लंबाई चौड़ाई माप कर प्रखंड संसाधन केंद्र को उपलब्ध कराने को कहा.

मौके पर कहा कि जिले में आयोजित होने वाले प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता कुमारखंड प्रखंड का बेहतर प्रदर्शन हो सके. इसके लिए अपने अपने विद्यालय में एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, बालीबाल, फुटबॉल, कुश्ती, बेडमिंटन एवं साइकलिंग खेल हेतु छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करें. बैठक में शामिल शारीरिक शिक्षा स्वास्थ्य अनूदेशक संघ के जिलाध्यक्ष सह जिला कबड्डी संघ के राष्ट्रीय रेफरी अरुण कुमार ने कहा कि बच्चों के मानसिक एवं शारीरिक विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी होना जरूरी है. अब विद्यालय में शनिवार को बच्चों के बीच विभिन्न तरह के खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना है. इससे बच्चों के शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ साथ अनुशासन का विकास होगा. इससे बच्चों में प्रतिभा दिखेगी. इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा शिक्षक रीतेश रंजन,विमलेश कुमार विमल,जयकुमार,त्रिलोक कुमार,भीम नारायण मालाकार,रंजन कुमार,उपेंद्र वर्मा,मनोहर प्रसाद सुमन,सुरेश कुमार,विजय कुमार, सुशील कुमार,उमेश मंडल,डोली कुमारी,मिथुन कुमार,कुंती कुमारी राजू कुमार झा,विकास कुमार विजय कुमार,बैद्यनाथ प्रसाद यादव,संजय कुमार,मनीष कुमार,शारदा कुमारी,मनोज कुमार, राजीव रंजन,बबलू कुमार, प्रवीण कुमार, श्याम सुंदर कुमार,चंदन कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें