पंजाब में सड़क हादसे में गम्हरिया के मजदूर की मौत

पंजाब में सड़क हादसे में गम्हरिया के मजदूर की मौत

By Kumar Ashish | March 31, 2025 6:36 PM

गम्हरिया. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत इटवा जीवछपुर पंचायत के सिहपुर टोला के एक मजदूर की शनिवार को पंजाब में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी, जिससे परिवार में कोहराम मच गया. मृतक की सिहपुर गांव वार्ड नंबर नौ निवासी योगी ऋषिदेव का पुत्र पंपोल सदा था. सोमवार को शव पंजाब से गम्हरिया के सिहपुर गांव आया, तो परिवार में क्रंदन मच गया. घटना की जानकारी मिलने पर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अरुण यादव मृतक के घर पहुंच पीड़ित परिजनों से मिल संवेदना व्यक्त की और हरसंभव सहयोग का भरोसा दिया. मुखिया प्रतिनिधि ने 2100 रुपया का आर्थिक सहयोग किया. पंपोल के साथ मजदूरी कर रहे एक युवक ने बताया कि पंजाब में ट्रैक्टर से भूसा लेकर सुबह करीब तीन बजे जा रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर पलट गया, जिससे दबने से उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है