बुजुर्गों के दिये संस्कार को नहीं भूलना है- विधायक
गणेश पूजा के अवसर पर लगने वाले दस दिवसीय मेला का उद्घाटन स्थानीय विधायक चंद्रहास चौपाल ने किया.
सिंहेश्वर.
नगर पंचायत स्थित रामजनकी ठाकुरबाड़ी में गणेश पूजा के अवसर पर लगने वाले दस दिवसीय मेला का उद्घाटन स्थानीय विधायक चंद्रहास चौपाल, नगर पंचायत अध्यक्ष पूनम देवी, व्यापार मंडल के अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी, उप मुख्य पार्षद परवेज आलम, उप प्रमुख मुकेश कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी राजकुमार कुशवाहा, सुदेश शर्मा, अरविंद प्राणसुखका, श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन के संस्थापक भास्कर कुमार निखिल, गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार उर्फ पिंटू रमानी सहित अन्य ने दीप प्रज्वलित कर किया. गणेश चतुर्थी का पर्व आध्यात्मिक और धार्मिक दृष्टिकोण से बेहद खास होता है. हर साल इस पर्व का इंतजार भगवान गणेश के भक्त बेसब्री से करते हैं. भगवान गणेश को हर संकट और विघ्नों का नाश करने वाला माना जाता है. इसलिए इस पर्व में लोग कहीं- कहीं घर में भी भगवान को विराजमान करते हैं. हालांकि गणेश पूजा समिति के द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र में दस दिनों तक मेला का आयोजन करता है. जिसे समाज के लोग एक साथ मिलकर पूजा कर मेला का आनंद ले सके. उद्घाटन के मौके पर विधायक ने कहा की ये हर्ष की बात है कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर यहां मेला लगाया जाता है. समय को निरंतर बदलते रहना है लेकिन इसका असर अपने बुजुर्गों के दिए संस्कार को नहीं भूलना है. नगर पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि सिंहेश्वर तो वैसे ही बिहार की सबसे प्रचलित देव स्थली है. यहां समय- समय पर मेले का आयोजन किया जाता है. मेला का आयोजन होना इसलिए भी जरूरी है ताकि पूर्वजों के दिए संस्कृति, कला को संजो कर रखा जा सके. इस अवसर पर श्रृंगी ऋषि सेवा फाउंडेशन को उनके बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रामनजानकी मंदिर के मनोज यादव, राजेश कुमार राजू, गणेश पूजा समिति के अध्यक्ष राकेश कुमार, शिक्षक सुभाष कुमार, सुमित वर्मा सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है