22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार व गुजरात की संस्कृति की संयुक्त झलक गरबा व डांडिया कार्यक्रम का आयोजन

गरबा व डांडिया कार्यक्रम का आयोजन

मधेपुरा

शारदीय नवरात्रि के दौरान शहर के बड़ी दुर्गा स्थान व रेलवे दुर्गा मंदिर परिसर में प्रांगण रंगमंच द्वारा आयोजित भव्य भक्तिमय आयोजन में देर रात तक बिहार व गुजरात की संस्कृति की संयुक्त झलक एक साथ देखने को मिली. दो दिवसीय नवरात्रि उत्सव के दौरान स्थानीय प्रतिभाओं द्वारा गायन, वादन, लोकनृत्य, भक्ति नृत्य, डांडिया व गरबा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. प्रांगण रंगमंच से जुड़े कोरोयोग्राफर रमेश कुमार, अनीस गौतम, अमर, रौनक, आर्या, किट्टू, साक्षी, लक्षी राज के निर्देशन में जगमगाती रोशनी के बीच भक्तिमय कार्यक्रम का आंगन सजा. बड़ी संख्या में पारंपरिक परिधान पहने व हाथों में डांडिया स्टिक लिए कलाकारों, महिलाओं व पुरुषों ने भक्ति गानों पर जमकर डांडिया खेल नवरात्रि का उत्सव मनाया एवं बेहतरीन एक से बढ़कर एक झांकियों की प्रस्तुति देकर देवी की आराधना की. प्रांगण रंगमंच मुरलीगंज शाखा प्रभारी रमेश राही की टीम में शामिल गायक आनंद कुमार एवं गायिका कोमल कुमारी की एक से बढ़कर एक भक्तिगीतों पर दर्शकों ने भी खूब तालियां बजायी. दोनों दुर्गा पूजा समिति के मनीष सर्राफ, राजेश साह, संतोष, हरिश्चंद्र सेठ, कन्हैया पासवान, रामोतार यादव, रंजीत, बादल, रामचंद्र यादव व मोहन साह ने संस्था द्वारा भारतीय संस्कृति व परंपरा के अनुरूप कार्यक्रम करने के लिए सराहना की. रेलवे दुर्गा मंदिर परिसर के कार्यक्रम में मौजूद बीजेपी नेता विजय कुमार विमल एवं पीबी वर्ल्ड स्कूल के निदेशक पूनम यादव ने प्रांगण रंगमंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम को समृद्ध भारतीय सांस्कृतिक विरासत की एक कड़ी बताया. संचालन प्रांगण रंगमंच के उपसचिव आशीष कुमार सत्यार्थी, रसोई प्रभारी अक्षय कुमार एवं समीक्षा यदुवंशी ने किया. कार्यक्रम में डीफोरडी एवं अलाइव डेविल्स डांस क्लास के छात्र-छात्राओं के अलग-अलग समूह ने एक से बढ़कर एक भक्ति नृत्य एवं डांडिया नृत्य प्रस्तुत कर लोगों का दिल जीत लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें