कचरा उठाव अभियान का किया शुभारंभ
कचरा उठाव अभियान का किया शुभारंभ
प्रतिनिधि, शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के रामपुर लाही पंचायत में कचरा उठाव अभियान का गुरुवार को मुखिया पूजा पल्लवी, बीडीओ रानी कुमारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी विजय रजक, लोहिया स्वच्छ अभियान के प्रखंड समन्वयक रमन कुमार, जदयू जिला उपाध्यक्ष पारस मणि, आजाद पंचायत सचिव पंकज कुमार शुभारंभ किया. प्रखंड समन्वयक रमन कुमार ने कहा कि अब रामपुर लाही पंचायत के ग्रामीणों को यत्र-तत्र फेंके गये कचरा से मुक्ति मिल जायेगी. ग्रामीणों को कचरा यत्र-तत्र न फेंकने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि गिले व सूखे कचरे को इकट्ठा करें. स्वच्छता कर्मी उसे उठाकर डब्लूपीओ तक पहुंचायेंगे. मुखिया ने बताया कि पंचायत के सभी वार्ड में स्वच्छता कर्मियों की बहाली की गयी है. उन्होंने बताया कि वार्ड में एक स्वच्छता कमी के रूप में तैनात किया गया है. कचरा इकट्ठा करने के लिए रिक्शा उपलब्ध कराया गया है. ई-रिक्शा के जरिए कचरे को डब्लूपीओ तक लाकर इसका निबटान किया जायेगा. स्वच्छता से जुड़े कार्यों को देखने के लिए पंचायत स्तर पर एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. मौके पर उप मुखिया कुंदन कुमार स्वच्छता प्रवेक्षक अरुण कुमार, पंचायत समिति शोभा कुमारी, सरपंच बबीता देवी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है