फुलौत पूर्वी में कचरा उठाव का कार्य शुभारंभ
लोगों ने भी इस स्वच्छता अभियान में कदम से कदम मिलाकर साथ देने का वादा किया.
चौसा प्रखंड अंतर्गत फुलौत पूर्वी पंचायत के पंचायत सरकार भवन में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर कचरा उठाव का विधिवत शुभारंभ बुधवार को किया गया. पंचायत के मुखिया बबलू ऋषिदेव, जिला परिषद अनिकेत कुमार मेहता,प्रखंड समन्वयक सीताराम ठाकुर के द्वारा विधिवत फिता काटकर उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए स्वच्छता कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. मौके पर मुखिया बबलू ऋषिदेव ने कहा कि गांव में भी स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए सरकार का यह कदम काफी सार्थक है. उन्होंने बताया कि पंचायत के सभी 11 वार्डों में घर-घर कचरा उठाने का कार्य स्वच्छता कर्मियों द्वारा किया जाएगा. सभी नियुक्त सफाई कर्मियों को सफाई के कार्य में आने वाले झाड़ू कचरा वाहन दस्ताना जूता इत्यादि भी उपलब्ध करा दिया गया. मौके पर उपस्थित लोगों ने भी इस स्वच्छता अभियान में कदम से कदम मिलाकर साथ देने का वादा किया. जिला परिषद अनिकेत कुमार मेहता ने बताया कि इस अभियान से दौरान हर गांव हर घर से कचरा उठाने के लिए सफाई कर्मी का दायित्व है. इसे बिना किसी निष्ठा भेदभाव से कार्य को सुचारू रूप से करें जिससे कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना सफल हो सके. वही प्रखंड सांवरिया सीताराम ठाकुर ने बताया कि योजनाओं को सफल संचालन हेतु स्वच्छता पर्यवेक्षक की देखरेख में कार्य को हर वार्ड के सफाई कर्मी की निगरानी हेतु रखा गया है. हर गली हर मोहल्ले को साफ सफाई एवं हर घर से कचरा उठा के लिए दायित्व दी गई है. इसे सही तरीके से निर्वहन करें. मौके पर फुलौत थानाध्यक्ष शिशुपाल रविदास,स्वच्छता पर्यवेक्षक मो.अली अहमद,सुमन कुमार मेहता यासीर हामीद, संजय कुमार,पूर्व मुखिया रामदेव मेहता,सरपंच शुभाष यादव,पंचाय समिति सुभाष यादव,वार्ड सदस्य राजा कुमार,फुलो महतो,कमलकिशोर साह,राजेंद्र महतो,शंकर साह,गोपाल साह,उदय पंडित,फुल खां,फुदन देवी,मालिक यादव,शिश कुमार मंडल,ग्रामीण शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है