मधेपुरा में कल से देश भर के हस्त शिल्पियों का होगा भव्य समागम
मधेपुरा शहर में 16 दिनों तक पूरे देश के विख्यात हस्त शिल्प निर्मित सामान लोगों को अचंभित करने के लिए तैयार है.
नेशनल एक्सपो 2025. राष्ट्रीय व्यापार मेले में देश के एक दर्जन से भी अधिक राज्य के हस्त शिल्प सामग्री का होगा प्रदर्शन व बिक्री, प्रतिनिधि, मधेपुरा. मधेपुरा शहर में 16 दिनों तक पूरे देश के विख्यात हस्त शिल्प निर्मित सामान लोगों को अचंभित करने के लिए तैयार है. मधेपुरा में नेशनल इंडस्ट्रियल एंड कंज्यूमर एग्जिबिशन ऑफ इंडिया द्वारा राष्ट्रीय व्यापार मेला यानी तीसरा नेशनल एक्सपो 2025 का भव्य आयोजन किया जायेगा. जिला मुख्यालय स्थित रासबिहारी खेल मैदान में लगने वाले इस राष्ट्रीय व्यापार मेला यानी तीसरा नेशनल एक्सपो 2025 हलचल मचाने के लिए तैयार है. मंगलवार यानी 31 दिसंबर की शाम चार बजे इस नेशनल एक्सपो 2025 का भव्य शुभारंभ होगा. रविवार को नेशनल इंडस्ट्रियल एंड कंज्यूमर एग्जिबिशन ऑफ इंडिया के निर्देशक शब्बीर अहमद ने प्रेस वार्ता के दौरान यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह राष्ट्रीय व्यापार मेला यानी तीसरा नेशनल एक्सपो 2025 बुधवार यानी 31 दिसंबर से शुरू होकर 15 जनवरी तक चलेगा. अनूठा है यह नेशनल एक्सपो मधेपुरा में इस नेशनल एक्सपो की तैयारी को देख कर लोगों में कौतुहल है. पंडाल को इस तरह डिजाइन किया जा रहा है कि सारे स्टॉल इनडोर रहे़ हैं. यहां तक कि पंडाल का उपरी तिरपाल फायरप्रूफ इस्तेमाल किया जा रहा है. इस पंडाल में पूरे देश के विभिन्न प्रदेशों के हस्त शिल्प सामग्री मौजूद होगी. मेले में बिहार के अलावा गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, झारखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कश्मीर, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, असम, सिक्किम आदि राज्यों के व्यापारियों, उद्योगों व उद्योगों समेत राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कई कंपनियों के करीब 100 स्टॉल होंगे. इसके अतिरिक्त मेले में एक रेस्टोरेंट का भी निर्माण किया जा रहा है, इसमें विभिन्न प्रकार के व्यंजन उपलब्ध होंगे. अफगानी ड्राई फ्रूट्स से लेकर भागलपुर व मेरठ के सिल्क के कपड़े भी होंगे शब्बीर अहमद ने बताया कि एक्सपो में दैनिक उपयोग की उच्च स्तरीय क्वालिटी की सामग्री मिलेगी. इनमें खादी, हैंडलूम, हैंडीक्राफ्ट, पर्दा, बेडशीट, रजाई, कुशन कवर, माड्यूलर फर्नीचर, सोफा सेट बेड, रौट आयरन फर्नीचर, डाइनिंग टेबल, सेंट्रल टेबल, लघु व कुटीर उद्योगों के उत्पाद, कपड़े, सौंदर्य प्रसाधन, आभूषण, जूट, कारपेट, मलेशियन फर्नीचर, कृषि संबंधी वस्तुएं, विद्युत उपकरण, ऑटोमोबाइल्स, भवन निर्माण, रसायन, खाद, चमड़े के उत्पाद, खाद्य सामग्री, प्लास्टिक की वस्तुएं, स्टेशनरी, खिलौना, जूट, केबल्स, सूचना तकनीकी के उत्पाद, कंप्यूटर, होम एप्लायंसेस, चाय, कंफेक्शनरी, खाने-पीने की सामग्री, घरेलू सजावट के सामान, पेंटिंग्स, जूता, चप्पल, अचार, अफगानी ड्राई फ्रूट्स, भागलपुर व मेरठ के सिल्क के कपड़े समेत लगभग 10 हजार से भी अधिक वस्तुएं लोगों को आकर्षित करेंगी. सांस्कृतिक संध्या का भी होगा आयोजन रासबिहारी खेल मैदान में आयोजित इस एक्सपो में हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. शब्बीर अहमद ने बताया कि परिसर में मौजूद एक खुले मंच पर कई संस्थानों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे़. उन्होंने कहा कि इच्छुक कलाकार आकर अपनी प्रस्तुति दे सकते हैं. नेशनल इंडस्ट्रियल एंड कंज्यूमर एग्जिबिशन ऑफ इंडिया की ओर से आयोजित इस नेशनल एक्सपो का उद्देश्य देश भर के हस्त शिल्पियों को बाजार मुहैया कराना है. कम पूंजी के कारण ये हस्त शिल्पी बड़े बाजार तक नहीं पहुंच सकते हैं. इनाम जीतने का भी होगा मौका इस नेशनल एक्सपो में वैसे तो एंट्री के लिए शुल्क रखा जायेगा, लेकिन इस शुल्क को चुका कर मिलने वाले कूपन के जरिये स्कूटी, फ्रिज, एलईडी टीवी, वाशिंग मशीन व मिक्सर ग्राइंडर जीतने का भी अवसर दिया जा रहा है. शब्बीर अहमद ने बताया कि नेशनल एक्सपो में चुने लोग ही पहुंचें इसलिए यह शुल्क रखा गया है, लेकिन इन शुल्कों से लकी ड्रा के जरिये यहां आने वाले लोगों को पांच पुरस्कार पाने का अवसर दिया जायेगा. मौके पर जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषि राज सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद सह सामाजिक कार्यकर्ता ध्यानी यादव, ज्योति कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है