अग्निशमन विभाग ने लोगों को आग से बचाव की दी जानकारी
अग्निशमन विभाग ने लोगों को आग से बचाव की दी जानकारी
मुरलीगंज. कबीर मठ रतनपट्टी में शनिवार को अग्निशमन विभाग ने जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को आग से बचाव की जानकारी दी. छह सदस्यीय टीम ने गैस की आग, चूल्हे की आग, कूड़े कचड़े की आग, खेत खलिहान की आग, बीड़ी सिगरेट से लगने वाली आग तथा भूकंप से बचाव व अग्निशामक यंत्र के बारे में जानकारी दी. ग्रामीणों को प्रशिक्षण के उपरांत गैस सिलेंडर को जलाकर बुझाने के लिए मॉक ड्रिल कराया गया. प्रशिक्षण के उपरांत पंपलेट का वितरण किया गया. ग्रामीण इलाकों में घरेलू गैस से घर में खाना बनाने के दौरान आग लगने पर सावधानी पूर्वक आग पर काबू पाए जाने तथा स्कूल, पेट्रोल पंप आदि जगहों पर अग्निकांडों को रोकने एवं आग से बचाव संबंधित उपायों के बारे में लोगों को जागरूक किया. वहीं अग्निशमन अधिकारी ने ग्रामीणों को बताया कि खाना बनाते समय या किसी कारण से सिलेंडर में आग लग जाय तो ऑक्सीजन के संपर्क से सिलेंडर को दूर कर देना चाहिये. आग की लपटें निकलते समय जूट या सूती कपड़े को पानी में भिगोकर लपटों को बंद कर देना चाहिये. गैस सिलेंडर को किसी टब या गड्ढे में जिसमें पानी भरा हो उसमें उल्टा डाल देना चाहिये. रोटी बनाते समय बर्नर पर गूंधा आटा भी रखने से ऑक्सीजन नहीं मिलती एवं आग बुझाने में मदद मिलती है. किसी व्यक्ति के शरीर में आग लग जाय, तो उसे जमीन पर लेटा कर घुमाना चाहिये. इससे आग जल्दी बुझ जाती है. तब उसके शरीर पर सूती कपड़ा डालकर पानी के छींटे मारने चाहिये. साथ ही इसके अलावा कपड़ा व अग्निशमन यंत्र से भी आग बुझाने को लेकर ग्रामीणों को जानकारी दी कि आपातकालीन 101/112 तथा मधेपुरा के सरकारी नंबर 7485805992, 7485805993, 064762232340 नंबर डायल कर आग लग जाने पर संपर्क करें. प्रशिक्षक अग्निदेव कुमार ने बताया कि शनिवार को रतनपट्टी तथा कोल्हायपट्टी में प्रशिक्षण दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है