श्री कीर्ति नारायण मंडल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 22 को
श्री कीर्ति नारायण मंडल सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता 22 को
प्रतिनिधि, मधेपुरा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमेशा छात्र-छात्राओं के समग्र विकास के लिए कार्य करता है. अभाविप द्वारा द्वारा समय-समय पर पौधरोपण, रक्तदान, स्वच्छता आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है. इस कड़ी में कीर्ति नारायण मंडल के नाम पर सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन 22 जुलाई को कराया जायेगा. ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा के प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने कहा कि प्रतियोगिता ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में 22 जुलाई को पूर्वाह्न 11:30 बजे से आयोजित किया जायेगा. छात्रों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए करें प्रेरित अभाविप के नगर अध्यक्ष डाॅ सुधांशु शेखर ने कहा कि अभाविप द्वारा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा व पार्वती विज्ञान महाविद्यालय मधेपुरा समेत दर्जनों शिक्षण-संस्थानों के निर्माता कीर्ति नारायण मंडल की याद में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने सभी महाविद्यालयों एवं विद्यालयों के प्राचार्य तथा कोचिंग संस्थानों के निदेशकों से अनुरोध किया है कि वे अपने संस्थान के छात्रों को इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित करें. सभी प्रतिभागियों को दिया जायेगा प्रमाण-पत्र अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सीनेटर रंजन यादव ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सहयोग राशि मात्र 10 रुपये रखी गयी है. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विशेष रूप से सम्मानित किया जायेगा एवं अन्य चुने हुए प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया जायेगा. इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा. विभाग के संयोजक सौरभ यादव ने बताया कि प्रतियोगिता का समापन समारोह सह प्रमाण-पत्र सह पुरस्कार वितरण समारोह 26 जुलाई को ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में ही आयोजित किया जायेगा. जिला संयोजक नवनीत सम्राट एवं नगर मंत्री अंकित आनंद ने बताया कि कार्यक्रम की सफलता के लिए जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. मौके पर विवेकानंद, मणीष कुमार, सुनील कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है