प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित झल्लू बाबू सभागार में समन्वय-सह-समीक्षा बैठक हुई, जिसमें विधि शाखा के समीक्षा के क्रम में जिलान्तर्गत एमजेसी के विभिन्न विभागों से आठ मामले, एलपीए के पांच मामले, विभिन्न विभागों के सीडब्लयूजेसी के 42 मामले, अंचल के 28 मामले व प्रखंड के नौ मामले लंबित है, जिसे शीघ्र नियमानुसार निष्पादन के लिए डीएम ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम से प्राप्त परिवाद कुल नौ, सीपी ग्राम के कुल 20, आयुक्त कार्यालय से प्राप्त परिवाद व जिला जनता दरबार से प्राप्त परिवाद के निष्पादन का भी निर्देश दिया. प्रभात फेरी में भाग लेंगे स्कूली बच्चे 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) समारोह, 2025 के सफल आयोजन को लेकर भी बैठक हुई, जिसमें डीएम ने जिलास्तरीय सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिलान्तर्गत सभी सरकारी कार्यालय, निजी स्थल पर होने वाले झंडोतोलन कार्यक्रम को विधि-सम्मत संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे. जिला मुख्यालय के सभी कार्यालय की साफ-सफाई, रंग-रोगन करना सुनिश्चित करेंगे. ताकि शहर सुशोभित लगे. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि 26 जनवरी के प्रातः प्रभात फेरी कार्यक्रम के लिए स्कूल को चयनित करते हुए स्कूली बच्चे को प्रभात फेरी में भाग लेने के लिए उत्साहित किया जाय. बच्चों को प्रदर्शन के आलोक में पुरस्कृत किया जाय. बैठक में अपर समाहर्त्ता अरुण कुमार सिंह, मुकेश कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी शंकर शरण, सदर अनुमंडल पदाधिकारी संतोष कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, उदाकिशुनगंज एसजेड हसन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है