कोषागार में रखे आभूषणों की कराएं जांच

कोषागार में रखे आभूषणों की कराएं जांच

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 9:50 PM

प्रतिनिधि, सिंहेश्वर जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति तरनजोत सिंह ने शनिवार को सिंहेश्वर मंदिर न्यास कार्यालय में बैठक की. इस दौरान न्यास में निर्माण और विकास कार्यों की समीक्षा करते हुये वेतन वृद्धि के बारे में बताया कि न्यास कर्मी को दैनिक मजदूरी से भी कम पर डीएम ने तत्काल 18 माह के वेतन देने और वेतन वृद्धि का फाइल को बढ़ाने का निर्देश दिया. कोषागार में रखे आभूषणों को एक कमेटी बना स्वर्णकार से जांच कराकर ईंट के आकार में बनाकर बैंक लॉकर में रखने का निर्णय लिया. न्यास कार्यालय में जमा सिक्का को बैंक में जमा करने का निर्देश दिया. महाशिवरात्रि मेला पर विचार के लिए मंदिर का रंग रोगन, टेंट और विधि व्यवस्था और व्यापक करने का निर्णय लिया. इस बार यात्रियों के ठहरने की विस्तृत व्यवस्था और मेला में सभी धर्मशाला नि:शुल्क रहने की बात कही गयी.

न्यास की जमीन का करें घेराबंदी

न्यास समिति का चौहद्दी में बचे हुए जगहों को घेराबंदी करने व जोत जमीन को तार व पीलर से घेरा जायेगा. मंदिर में मुख्य आय के श्रोत पर चर्चा में बताया गया कि मवेशी हाट, जोत जमीन, पार्किंग, न्योछावर, गुदरी, मंदिर का चढ़ावा से आने वाली आय है. वही गांधी मैदान की उपेक्षा पर उसे दुबारा पुर्व की भांति सजाने का निर्णय लिया गया. उसके लिए अनुभवी मजदूर को रखने का निर्देश दिया. वहीं दूसरी तरफ बैठक में जिलाधिकारी ने स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल मधेपुरा के द्वारा सिंहेश्वर मंदिर में किये जा रहे कार्य यथा सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति के अधीन सीमांकन कार्य, सिंहेश्वर मंदिर प्रवेश द्वार, स्वागत कक्ष, महिला व पुरूष शौचालय निर्माण, मंदिर प्रांगण मरम्मति कार्य के प्रगति की समीक्षा की गई व यथाशीघ्र कार्य को पूर्ण करने का निदेश दिया गया.

बाबा नगरी के चहुमुखी सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा

सिंहेश्वर स्थान के चहुंमुखी सौंदर्यीकरण पर्यटन विभाग को प्रस्तावित योजनाओं पर चर्चा की गयी. न्यास समिति के लेखाजोखा अद्यतन कराने हेतु निदेश दिया गया. आगामी महाशिवरात्री 2025 के निमित कार्यो यथा मंदिर के रंग- रोगन, साफ- सफाई, गांधी पार्क की साफ- सफाई, धन्यवाद गेट के जीर्णोद्धार कराने का निर्देश दिया. मौके पर बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संतोष कुमार, डीसीएलआर, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, मधेपुरा/स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, कार्य प्रमंडल, मधेपुरा/ पीएचईडी/ प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी तथा न्यास समिति के सदस्यगण सियाराम यादव, विजय कुमार सिंह, संजीव ठाकुर उपस्थित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version