16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में इलाज के दौरान लड़की की हुई मौत

पटना में इलाज के दौरान लड़की की हुई मौत

मुरलीगंज. 10 दिनों पूर्व पूर्णिया जिले के जानकीनगर के नौलखी निवासी अधजली नाबालिग लड़की की पटना में इलाज के दौरान सोमवार को मौत हो गयी. घटना के दिन ही लड़की की मां गायत्री देवी ने पुलिस को आवेदन देकर कई लोगों पर बेटी का अपहरण करने, दुष्कर्म का प्रयास करने सहित करेंट लगा जलाने का प्रयास करने का आरोप लगाते प्राथमिकी दर्ज करायी थी. अधजली लड़की की मौत हो जाने के बाद भी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. 12वीं में नामांकन कराने निकली थी घर से- लड़की की मां ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया था कि उनकी बेटी प्रतिज्ञा कश्यप उर्फ रानी नौलखी स्थित घर से 12वीं में नामांकन कराने केपी कॉलेज के लिए निकली थी. रास्ते में एक साजिश के तहत मुरलीगंज के भतखोडा वार्ड नंबर एक निवासी सुमन कुमार, गजेंद्र मंडल, छेदनी देवी, बबलु मंडल, रेणु देवी, पवन कुमार, प्रीती कुमारी सहित जयरामपुर निवासी ललन मंडल व पूनम देवी ने अपहरण कर लिया. सभी उसे लेकर ललन मंडल के घर जयरामपुर मुरलीगंज ले गया, जहां सुमन कुमार उसे कमरे में बंद कर इज्जत लूटने का प्रयास किया. असफल होने पर सभी मिलकर उसे करेंट लगाकर जान से मारने का प्रयास किया. इतने से मन नहीं भरा तो शरीर पर गर्म पानी डाल दिया व मरा हुआ समझकर स्टेशन पर फेंक दिया. स्टेशन से अज्ञात लोगों ने मुरलीगंज अस्पताल पहुंचा. जानकारी मिलने पर जब लड़की को उसके मोबाइल पर फोन किया, तो बातचीत नहीं हुई. वह मुरलीगंज अस्पताल आयी, तब तक उसे मधेपुरा अस्पताल और वहां से भी जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. वहां से भी लड़की को बेहतर पटना रेफर कर दिया. सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. केस के अनुसंधानकर्ता पुलिस पदाधिकारी दुर्गेश कुमार ने कहा कि मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. सभी घर छोड़कर फरार हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें