Madhepura news : पेड़ की टहनी सिर पर गिरने से बच्ची की हुई मौत
लालपुर सरोपट्टी स्थित भुरूकवा चौक गुलतारा वार्ड एक में पेड़ की टहनी सर पर गिरने के वजह से बच्ची की मौत हो गयी.
सिंहेश्वर. लालपुर सरोपट्टी स्थित भुरूकवा चौक गुलतारा वार्ड एक में पेड़ की टहनी सर पर गिरने के वजह से बच्ची की मौत हो गयी. इस बाबत बताया गया कि मृत लड़की 12 वर्षीय कृति कुमारी के पिता सोमन ऋषिदेव पेड़ की टहनी काट रहा था. इसी बीच बच्ची पेड़ के नीचे आ गयी. जिस वजह उसके ऊपर ही पेड़ की टहनी गिर गयी. और वह गंभीर रूप से घायल हो गयी. परिजनों द्वारा बच्ची को आनन- फानन में मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां बच्ची की इलाज के दौरान ही मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है