11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जम्मू कश्मीर से अगवा लड़की चौसा से बरामद

जम्मू कश्मीर से अगवा लड़की चौसा से बरामद

चौसा. जम्मू कश्मीर से अगवा लड़की को चौसा पुलिस के सहयोग से जम्मू कश्मीर के पुलिस ने लड़की को हिरासत में लेकर प्रेमी युवक को गिरफ्तार किया है. चौसा थानाध्यक्ष मुमताज अंसारी ने बताया कि जम्मू कश्मीर से 19 मार्च से गायब एक नाबालिग लड़की के अपराह्न के मामले में लड़की के पिता ने कश्मीर के जम्मू जिले गूंगीयार थाने में मामला दर्ज कराया था, जिसकी तलाश में जम्मू पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर अपहरण करने वाले युवक के ठिकाने पर जम्मू पुलिस की टीम पहुंची. फिर चौसा पुलिस द्वारा उक्त ठिकाने पर दबिश बनाकर जम्मू के रहने वाली एक लड़की के साथ एक युवक को थाना बुलाया गया. जहां पर चौसा पुलिस ने जम्मू पुलिस को लड़की सुपुर्द कर दिया. जम्मू पुलिस ने बताया कि लड़की के पिता के साथ मोबाइल लोकेशन के आधार पर वे लोग चौसा पहुंचे थे. चौसा पुलिस की मदद से लड़की सुपुर्द कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि चौसा प्रखंड अंतर्गत लौआलगान पश्चिमी पंचायत के तुलसीपुर टोला निवासी सुलेन्द्र शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा द्वारा लड़की अगवा कर लाया गया था. जिसके बाद पुलिस शिकायत होने के बाद खोजबीन शुरू की गयी थी. गिरफ्तार लड़का ने बताया कि जम्मू कश्मीर के एक बोतल फैक्ट्री में काम करने के लिए लड़का व लड़की दोनों जाते थे. कुछ ही दिनों के बाद एक-दूसरे से प्यार हो गया. फिर शादी करने की नीयत से लड़की को भगा ले आया. कुछ दिन लड़के ने लड़की को पंजाब में रखा फिर लड़की को बिहार ले आया और अपनी पत्नी बनाकर रखने लगा. लड़की के पिता यूपी के सीतापुर के रहने वाले है, लेकिन करीब 10 वर्षों से जम्मू कश्मीर में ही एक पंखा फैक्ट्री में काम करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें