ग्वालपाड़ा. थाना क्षेत्र के एक गांव से 20 फरवरी को लड़की घर से फरार हो गयी थी. लड़की के पिता ने थाने में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया था. लड़की के पिता ने आरोप लगाया था कि उसकी लड़की मोबाइल पर किसी बात करती थी. मोबाईल सर्च करने पर किसी चैट करने वाले का नाम राज देखा गया. वहीं मेरी लड़की को भगाकर ले गया. शनिवार की सुबह के आइओ कामेश्वर पांडेय ने लड़की को ग्वालपाड़ा बाजार से बरामद कर व्यवहार न्यायालय उदाकिशुनगंज में धारा 164 के तहत बयान करवा कर लड़की के बयान के आधार पर लड़की को उसके माता-पिता को सुपुर्द कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है