गरीब बेटियों की शादी में आर्थिक सहयोग कर रहा ग्लोबल फाउंडेशन

गरीब जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से उदाकिशुनगंज ग्लोबल फाउंडेशन ट्रस्ट गरीब परिवार की कन्याओं की शादी विवाह कराने में हाथ बंटा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 9, 2025 6:14 PM

उदाकिशुनगंज. गरीब जरूरतमंदों की मदद के उद्देश्य से उदाकिशुनगंज ग्लोबल फाउंडेशन ट्रस्ट गरीब परिवार की कन्याओं की शादी विवाह कराने में हाथ बंटा रही है. वैसे तो लड़कियां हर घर का चिराग होती हैं, लेकिन आज भी कई ऐसे परिवार हैं, जिन्हें आर्थिक परिस्थितियों या अन्य किसी समस्या के चलते लड़कियों की शादी करना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में उदाकिशुनगंज की ग्लोबल फाउंडेशन ट्रस्ट गरीब लड़कियों के विवाह में आर्थिक मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे हैं. ट्रस्ट ने गरीब बेटियों को विवाह के लिए नकद राशि देकर सहायता की है. इतना ही नहीं ग्लोबल फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा कई प्रकार के सामाजिक कार्यों को किया जाता है. ज्ञात हो कि उदाकिशुनगंज अनुमंडल के मधेली वार्ड 11 के मो. जुबेर की पुत्री सोनम खातून की शादी पुरैनी प्रखंड के भटौनी गांव में लगी है. जहां मो जुबेर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इसका पता चलते ही ग्लोबल फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक डॉ पी आलम, कोषाध्यक्ष जुली खातून सहित अन्य साथी उसकी मदद करने पहुंच गये. इन्होंने बारात की दावत के लिए पूरी खाद्य सामग्री व हलवाई का पूरा खर्चा प्रदान किया है. इस दौरान डॉ. पी आलम ने बताया कि देने वाले ऊपर वाला है, लेकिन हमें एक दूसरे की मदद करना जरूरी है. गरीब लड़कियों की शादी में सहयोग जरूरी है. ट्रस्ट हमेशा समाज में गरीब व असहाय लोगों की सहायता में जो बन सकेगी, अवश्य करता रहेगा. उन्होंने कहा कि गरीब-असहाय लोगों को मदद करने से सुकून मिलती है. इसलिए गरीबों के बीच बढ़-चढ़ कर सेवा करनी चाहिए. वहीं संस्था के कोषाध्यक्ष जूली खातून ने कहा कि संस्था का प्रयास रहता है कि हर गरीब-असहाय को मदद करना. ताकि शादी विवाह, श्राद्ध कर्म में गरीबों को आर्थिक समस्या का सामना नही करना पड़े. वही संस्था के सचिव प्रिंस कुमार मिठ्ठू ने कहा कि अभी हमारे ट्रस्ट को सरकार के द्वारा कोई फंड नहीं मिल रहा है. फिर भी हमलोग ट्रस्ट के सभी सदस्य मिलकर यह अभियान उठाया हूं. आखिरी सांस तक हमलोग लोगों की मदद करते रहेंगे. मौके पर प्रेम कुमार, जुबेर आलम, मो. शहाबुद्दीन, रोहणी देवी, कजली देवी, प्रमिला देवी, अनुपमा देवी, राघणी देवी, अनोखा देवी, रावरी देवी, मालती देवी, राजेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version