स्वच्छता में ईश्वर का होता है निवास – प्रधानाचार्य
स्वच्छता में ईश्वर का होता है निवास - प्रधानाचार्य
प्रतिनिधि, मधेपुरा स्वच्छता ही सेवा अभियान सह स्वच्छता पखवारा के अंतर्गत पार्वती साइंस कॉलेज में महाविद्यालय के प्रधानाचार्य प्रो अशोक कुमार की अध्यक्षता में स्वच्छता रैली निकाली गयी. उन्होंने कहा कि स्वच्छता में ईश्वर का निवास होता है. अतः तन व मन के साथ-साथ आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ रखना चाहिये. सफाई से रहने की आदत से जहां शरीर स्वस्थ रहता है. वही स्वच्छता तन और मन दोनों की खुशी के लिए आवश्यक है. स्वच्छता सभी लोगों को अपने दिनचर्या में अवश्य ही शामिल करना चाहिये. हमारा व्यक्तिगत कर्तव्य है कि आसपास को अवश्य साफ रखना चाहिए और दूसरों को भी सफाई करने के लिए प्रेरित करते रहना चाहिये. महाविद्यालय परिसर में उन्होंने स्वयं व अन्य विभागों के सभी प्राध्यापकों के साथ मिलकर के साफ-सफाई की और साथ ही सबको प्रेरित किया कि महाविद्यालय परिसर में किसी भी प्रकार की कोई गंदगी ना फैलाएं व डस्टबिन का सही से उपयोग करें. कार्यक्रम में एनसीसी के एएनओ डॉ सुजीत कुमार व महाविद्यालय के नोडल अधिकारी अजय अंकोला महाविद्यालय के अन्य विभागों के प्राध्यापक डॉ ललन कुमार ललन, डॉ राजेश कुमार अनुपम, डॉ राजेश कुमार सिंह, डॉ सुमेध आनंद, डॉ संतोष कुमार, डॉ रमेश ऋषि, डॉ आलोक कुमार, डॉ मंजू कुमारी, संध्या ठाकुर, जयश्री कुमारी, अंशु कुमारी, डॉ संतोष कुमार, डॉ शोभा कुमारी, राजश्री कुमारी, डॉ हरे कृष्णा वर्मा, डॉ श्याम कुमार, प्रो रीता कुमारी, डॉ अजय कुमार, डॉ राजीव जोशी, डॉ राम सिंह, डॉ मनोज कुमार, डॉ चंद्रदेव ठाकुर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है