शहर के पूर्णिया गोला चौक पर बने गोलंबर को सोमवार को ध्वस्त कर दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि शहर के मुख्य बाजार में नो एंट्री होने के बावजूद भारी माल वाहकों का परिचालन होता है. शहर में बड़े व्यवसायियों का गोदाम है और वाहनों को रात्रि में प्रवेश कराया जाता है. पूर्णिया गोला गोलंबर के पास शनिवार की रात्रि एक कोयला लदा ट्रक पूर्णिया गोला गोलंबर होकर पूर्वी बाइपास जाने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान पूर्णिया गोला गोलंबर के बगल में बने नाले में फंस गया. लगभग 18 घंटे बाद प्रशासनिक सहयोग से ट्रक को निकाल गया. ट्रक के गोलंबर में सट जाने के कारण वह क्रेक हो गया. इसके बाद उस गोलंबर को पूर्ण रूपेण ध्वस्त कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है