सेवानिवृत्त पदाधिकारियों से उनकी अच्छी बातें सीखनी चाहिए: डीपीओ

सेवानिवृत्त पदाधिकारियों से उनकी अच्छी बातें सीखनी चाहिए: डीपीओ

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 8:11 PM
an image

प्रतिनिधि, बिहारीगंज

प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शशिकांत अलबेला के सेवानिवृत्ति पर बुधवार को समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित करते डीपीओ मिथिलेश कुमार ने कहा कि जो भी सरकारी सेवा में हैं, उन्हें सेवानिवृत्त होना पड़ता ही है. सेवानिवृत्त हुए सरकारी पदाधिकारियों से हमें अच्छी बातों को सीखकर अपने व्यवहारिक जीवन में उतारने की आवश्यकता है. अच्छी बातों के अनुसरण से, उत्कृष्ट कार्य किए व्यक्ति के पदचिह्नों पर चलने से हम सभी शिक्षकगण और पदाधिकारियों का भी जीवन प्रेरणादायक बन जाता है. नव नियुक्त प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नरेंद्र कुमार झा ने कहा कि उम्मीद है कि सेवानिवृत्ति काल में सुखद और खुशहाल जीवन का आनंद लेंगे. उन्होंने रिटायर हुए बीईओ के अच्छे स्वास्थ्य और सुखमय जीवन की कामना की. इससे पूर्व उत्क्रमित मध्य विद्यालय हथिऔंधा, गायत्री झंवर बालिका मध्य विद्यालय तथा जग्रन्नाथ झंवर कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं ने आगंतुक अतिथियों के सम्मान में स्वागत गान एवं नृत्य की प्रस्तुति की. शिक्षक सोनू कुमार के गजल गायन ने लोगों को आकर्षित किया. मौके पर आलमनगर सह पुरैनी के बीईओ विजय कुमार, उदाकिशुनगंज सह ग्वालपाड़ा की बीईओ निर्मला कुमारी, कुमारखंड सह मुरलीगंज के बीईओ गुणानंद सिंह, घैलाढ़ के रमन कुमार, गम्हरिया के नवल किशोर सिंह आदि मौजूद थे. मौके पर शिक्षक संजय जायसवाल, अखिलेश कुमार, शिवराज राणा, प्रेमशंकर कुमार, मोतीलाल मंडल, अमित कुमार, रविशंकर कुमार, सुनील बंधु, अताउल्लाह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version