ग्राम सभा को कमजोर कर रही है सरकार- विधान पार्षद
ग्राम सभा को कमजोर कर रही है सरकार- विधान पार्षद
प्रतिनिधि, मधेपुरा विधान परिषद के माॅनसून सत्र में विधान परिषद डॉ अजय कुमार सिंह ने पंचायती राज व्यवस्था को सरकार द्वारा कमजोर करने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने सदन में पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार में कटौती किये जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि संविधान के 73 वें संविधान संशोधन के तहत प्रदत 21 अधिकारों को छीनने की साजिश बिहार सरकार कर रही है. ग्राम सभा से पारित निर्णयों की अनदेखी सरकार और प्रशासन स्तर पर होना दुभाग्यपूर्ण है. सोलर लादट योजना में सोलर लादट को पंचायती राज विभाग द्वारा ब्रेड के माध्यम से ऐजेंसी द्वारा ग्राम पंचायतों में किया जा रहा है. विधान पार्षद ने कहा कि सोलर लाइट जो पंचायतों में लग रहे हैं वे मानक के अनुकूल नहीं है. वार्ड सदस्यों को उनके वार्ड में जल-नल योजना को देखरेख का जिम्मा सरकार को देना चाहिए. ताकि योजना का क्रियान्वयन सही तरीके से हो सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है