आधारभूत संरचना को मजबूत करने के साथ स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही सरकार- मंत्री
बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री सह मधेपुरा जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार जिला भ्रमण कार्यक्रम के लिए मधेपुरा पहुंचे.
फोटो – मधेपुरा 61- शिलापट्ट का अवलोकन करते प्रभारी मंत्री फोटो – मधेपुरा 62- योजना का अनवारण करते मंत्री सहित विस उपाध्यक्ष फोटो – मधेपुरा 63- लाभुकों को स्वीकृति पत्र देते श्रवण कुमार और नरेंद्र नारायण यादव फोटो – मधेपुरा 64- भवन का उद्द्घाटन करते मंत्री और विस उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मधेपुरा. मंगलवार को बिहार सरकार के ग्रामीण विकास विभाग मंत्री सह मधेपुरा जिला प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार जिला भ्रमण कार्यक्रम के लिए मधेपुरा पहुंचे. इस दौरान बिहार विधान सभा के उपाध्यक्ष सह आलमनगर विधायक नरेंद्र नारायण यादव मौजूद थे. जिला भ्रमण कार्यक्रम के दौरान मंत्री श्रवण कुमार सबसे पहले समाहरणालय पहुंचे. जहां उनका जिला पदाधिकारी विजय प्रकाश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार के द्वारा पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया. इस मौके पर मंत्री श्री कुमार ने कहा कि आज कई बैठक है. इसके अलावा जिले में कई योजनाओं का लोकार्पण भी है. सरकार काम करने में विश्वास करती है. बिहार की सरकार स्वरोजगार को बढ़ावा दे रही है. इसके अलावा शहर से लेकर गांव तक आधारभूत संरचना को मजबूत किया जा रहा है. मौके पर जिला परिषद अध्यक्षा मंजू देवी, विधायक निरंजन मेहता, मधेपुरा नगर परिषद की मुख्य पार्षद कविता कुमारी साहा, मुरलीगंज नगर पंचायत की मुख्य पार्षद सर्जना सिद्धि समेत अन्य मौजूद थे. -मंत्री ने किया विभिन्न विभागों के योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन- मंत्री श्रवण कुमार ने समाहरणालय परिसर स्थित महिला सशक्तिकरण भवन का उद्घाटन किया. इसके बाद मंत्री श्रवण कुमार ने डीआरडीए परिसर में अधिष्ठापित आकर्षक स्टालों का निरीक्षण किया. साथ ही मंत्री श्रवण कुमार के हांथों विभिन्न विभागों के योजनाओं के लाभुकों को चेक, चाबी, स्वीकृति पत्र एवं कीट का वितरण किया गया. इस मौके पर विभिन्न विभागों के योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन भी किया गया. इसके बाद डीआरडीए परिसर स्थित झल्लू बाबू सभागार में आयोजित जिला कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की बैठक में मंत्री श्रवण कुमार ने भाग लिया. -मंत्री ने इन योजनाओं का किया उद्घाटन- … बिहार महादलित विकास मिशन अंतर्गत कुमारखंड प्रखंड के परमानंदपुर पंचायत में 30.69 लख रुपए की लागत से महादलित सामुदायिक भवन सह वर्क शेड … बिहार महादलित विकास मिशन अंतर्गत मुरलीगंज प्रखंड के रघुनाथपुर पंचायत में 29.65 लाख रुपए की लागत से महादलित सामुदायिक भवन सह वर्क शेड, … कुमारखंड प्रखंड के सिहपुर गढ़िया पंचायत में 7.65 लाख रुपये की लागत से बाढ़ आश्रय स्थल का मरमती कार्य … पुरैनी प्रखंड के बासुदेवपुर (कुरसंडी) पंचायत में 6.02 लाख रुपये की लागत से बाढ़ आश्रय स्थल का मरमती कार्य … पुरैनी प्रखंड के नरदह पंचायत में 6.08 लाख रुपये की लागत से बाढ़ आश्रय स्थल का मरमती कार्य … बिहारीगंज प्रखंड के गमैल पंचायत में 9.30 लाख रुपये की लागत से बाढ़ आश्रय स्थल का मरमती कार्य … सदर प्रखंड के महेशुआ पंचायत में 9.94 लाख रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 130 … कुमारखंड प्रखंड के बेलाड़ी पंचायत में 9.94 लाख रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 228 … मुरलीगंज प्रखंड के बेलो पंचायत में 9.94 लाख रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 281 … मुरलीगंज प्रखंड के दिग्घी पंचायत में 9.94 लाख रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 174 … शंकरपुर प्रखंड के रायभीर पंचायत में 9.94 लाख रुपये की लागत से आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 62 -मंत्री ने इन योजनाओं का किया शिलान्यास- … सदर प्रखंड के मिठाई पंचायत में 5.71 लाख रुपये की लागत से मनरेगा पार्क … मुरलीगंज प्रखंड के सिंगियान पंचायत में 19 लाख रुपये की लागत से खेल मैदान … गम्हरिया प्रखंड के गम्हरिया पंचायत अंतर्गत गम्हरिया थाना परिसर में 11.56 लाख रुपये की लागत से भू-समाधान केंद्र … बिहारीगंज प्रखंड के मोहनपुर पंचायत में 19.50 लाख रुपये की लागत से खेल मैदान … मुरलीगंज प्रखंड के पड़वा नवटोल पंचायत में 18.50 लाख रुपये की लागत से मनरेगा पार्क … पुरैनी प्रखंड के पुरैनी पंचायत में 16.13 लाख रुपये की लागत से जीविका भवन … सिंहेश्वर प्रखंड के झझट सबैला पंचायत में 18.50 लाख रुपये की लागत से खेल मैदान … सिंहेश्वर प्रखंड के कमरगामा पंचायत में 9.93 लाख रुपये की लागत से मनरेगा पार्क … घैलाढ़ प्रखंड के भथरंधा परमानंदपुर पंचायत में 21.80 लाख रुपये की लागत से खेल मैदान … मुरलीगंज प्रखंड के गंगापुर पंचायत में 7.50 लाख रुपये की लागत से कचरा प्रसंस्करण इकाई … घैलाढ़ प्रखंड के भथरंधा परमानंदपुर पंचायत में 7.50 लाख रुपये की लागत से कचरा प्रसंस्करण इकाई … मुरलीगंज प्रखंड के सिंगियोन पंचायत में 7.50 लाख रुपये की लागत से कचरा प्रसंस्करण इकाई … आलमनगर प्रखंड के बड़गांव पंचायत में 7.50 लाख रुपये की लागत से कचरा प्रसंस्करण इकाई … गम्हरिया प्रखंड के चिकनी पंचायत में 7.50 लाख रुपये की लागत से कचरा प्रसंस्करण इकाई … ग्वालपाड़ा प्रखंड के झलारी पंचायत में 7.50 लाख रुपये की लागत से कचरा प्रसंस्करण इकाई … आलमनगर प्रखंड के गंगापुर पंचायत में 7.50 लाख रुपये की लागत से कचरा प्रसंस्करण इकाई … आलमनगर प्रखंड के सिंहार पंचायत में 7.50 लाख रुपये की लागत से कचरा प्रसंस्करण इकाई … कुमारखंड प्रखंड के सिंहपुर गढ़िया पंचायत अंतर्गत कुमारखंड थाना परिसर में 9.95 लाख रुपये की लागत से भू-समाधान केंद्र … उदाकिशुनगंज प्रखंड के जोतैली पंचायत में 7.50 लाख रुपये की लागत से कचरा प्रसंस्करण इकाई
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है