दिल्ली के तर्ज पर बिहार में भी दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त दे सरकार- जिला संयोजक

दिल्ली के तर्ज पर बिहार में भी दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त दे सरकार- जिला संयोजक

By Prabhat Khabar News Desk | September 12, 2024 9:34 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा

हक दो वादा निभाओ अभियान को सफल बनाने को लेकर जिले के धुर गांव में भाकपा माले कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. मौके पर भाकपा माले के जिला संयोजक रामचंद्र दास ने कहा कि वास भूमि, पक्का मकान व 72 हजार से कम आय प्रमाण पत्र बनाने के लिए गरीब जनता आंदोलन को तैयार है. उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार वादा खिलाफी कर रही है. मोदी सरकार ने 2023 तक सभी को पक्का मकान देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ. राज्य सरकार ने सभी भूमिहीनों को वास भूमि देने का वादा किया था, जो पूरा नहीं हुआ है. आज भी काफी संख्या में गरीब सरकारी जमीन, नहर एवं पोखर की जमीन पर व सड़क किनारे बसा है. जाति जनगणना व आर्थिक सर्वेक्षण में सरकार ने 94 लाख परिवार को अति गरीब पावर चिन्हित किया है, जिसे 72 हजार से कम का आय प्रमाण पत्र बनाकर, लघु उद्यमी योजना के तहत दो लाख रुपये आत्मनिर्भर बनाने के लिए देने का घोषणा किया है. पता चला है कई जिला के कई अंचलों में पैसा लेकर वैसे लोगों का 72 हजार से कम का आय प्रमाण पत्र बनाया गया है, जो इस दायरे में नहीं आते हैं और उसे प्रथम किस्त की राशि भी भुगतान किया गया है. रामचंद्र दास ने कहा कि बिहार सरकार दिल्ली के तर्ज पर बिहार में भी दो सौ यूनिट बिजली मुफ्त दे. साथ ही स्मार्ट मीटर पर रोक लगाये. बैठक में अंचल सह प्रखंड कार्यालय पर धरना प्रदर्शन करने पर विचार किया गया. मौके पर नरेश दास, ओमप्रकाश दास, सीताराम रजक, महिया देवी, सुमित्रा देवी, डोमनी देवी, रंजू देवी, सारदा देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version