24.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा की तिथि व सेंटर लिस्ट जारी

स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा की तिथि व सेंटर लिस्ट जारी

फोटो – मधेपुरा -13 बीएनएमयू प्रतिनिधि, मधेपुरा भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय ने स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा की तिथि व सेंटर लिस्ट जारी कर दी है. परीक्षा 19 दिसंबर को शुरू होगी व 18 जनवरी तक चलेगी. बीएनएमयू परीक्षा नियंत्रक डॉ शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 की परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. मधेपुरा, सहरसा व सुपौल में कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. परीक्षा को लेकर सभी विषयों को चार ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में इतिहास, दर्शनशास्त्र, एआईएच, एलएसडब्ल्यू, संगीत व इकोनॉमिक्स विषय को रखा गया है. ग्रुप बी में समाज शास्त्र, ग्रामीण अर्थशास्त्र, हिंदी, मैथिली, इंग्लिश, संस्कृत, उर्दू व पर्शियन विषय को रखा गया है. ग्रुप सी में राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान व एंथ्रोपोलॉजी को रखा गया है. इसी तरह ग्रुप डी में भौतिकी, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, जंतु विज्ञान, गणित, सांख्यिकी व कॉमर्स विषय को रखा गया है. परीक्षा में लगभग 40 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि मधेपुरा में 11, सहरसा में पांच व सुपौल में चार परीक्षा केंद्र बनाया गया है. परीक्षा से चार दिन पहले बीएनएमयू यूएमआईएस वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी कर दिया जायेगा. परीक्षार्थी अपने यूजर आईडी व पासवर्ड से यूएमआईएस पोर्टल पर लॉगिन कर अपना प्रवेश पत्र डॉउनलोड करे सकते हैं. परीक्षार्थियों को प्रवेश पत्र के लिए महाविद्यालय जाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने बताया कि सभी केंद्राधीक्षकों को कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन को लेकर निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें