शांतिपूर्ण हो रही है स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा
शांतिपूर्ण हो रही है स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा
प्रतिनिधि, आलमनगर आरके जेएल डिग्री महाविद्यालय खुरहान में स्नातक पार्ट-वन की परीक्षा शांतिपूर्ण हो रही है. इस बाबत आरके जेएल महाविद्यालय के प्राचार्य सह केंद्राधीक्षक सुनीता कुमारी ने बताया कि पहली बार इस महाविद्यालय में स्नातक पार्ट वन की परीक्षा आयोजित की जा रही है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को प्रथम पाली में 1031 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया. मौके पर आरकेजेएल महाविद्यालय के सचिव प्रो प्रभात कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डाॅ जयशंकर प्रसाद सिंह, प्रो अमरकांत झा, संतोष कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, अरविंद हरिनाथका, सुरेश कुमार मंडल रमन ,गोरखनाथ राय ,विवेक, अरविंद कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है