स्नातक सेकंड सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा दो सितंबर से
स्नातक सेकंड सेमेस्टर की प्रैक्टिकल परीक्षा दो सितंबर से
प्रतिनिधि, मधेपुराभूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के परीक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर स्नातक चार वर्षीय डिग्री कोर्स के द्वितीय सेमेस्टर के संबंधित विषयों की प्रायोगिक (प्रैक्टिकल) और मौखिक परीक्षा की तिथि जारी कर दी है. परीक्षा विभाग ने दो से 10 सितंबर तक परीक्षा की तिथि निर्धारित की है. इसकी जानकारी बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो शशिभूषण ने दी.
31 तक जारी हो सकता है स्नातक पार्ट थर्ड का रिजल्ट
प्रतिनिधि, मधेपुरा
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो शशिभूषण ने बताया कि बीएनएमयू में स्नातक पार्ट थर्ड परीक्षा-2024 के टेबुलेटिंग का कार्य का लगभग पूरा हो चुका है. सब कुछ ठीक ठाक रहा तो 31 अगस्त तक सभी विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि स्नातक पार्ट टू का भी रिजल्ट अंतिम रूप तैयार किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है