भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जन्मदिवस पर ग्राम सभा का हुआ आयोजन
भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जन्मदिवस पर ग्राम सभा का हुआ आयोजन
प्रतिनिधि, चौसा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चौसा पूर्वी पंचायत में भगवान बिरसा मुंडा के 150वें जन्मदिवस पर जनजातीय दिवस के अवसर पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया, जिसका नेतृत्व मुखिया सुलेखा देवी ने किया. इसके बाद भगवान बिरसा मुंडा के जीवन और उनके उद्देश्यों से जुड़ी एक ऑडियो प्रस्तुति सुनायी गयी. सभा में मुखिया सुलेखा देवी के नेतृत्व में स्वच्छता और नशा मुक्ति पर चर्चा हुई. स्वच्छता पर्यवेक्षक संजय कुमार ने पंचायत को स्वच्छ बनाने के महत्व को समझाया और सभी को स्वच्छता बनाये रखने की शपथ दिलायी. पंचायत सचिव हिमांशु कुमार ने ग्राम सभा में नशामुक्ति के उपायों और पंचायत विकास की शपथ को स्थानीय सतत विकास लक्ष्यों और पंचायत विकास योजनाओं से जोड़ा. ग्राम सभा में पिरामल फाउंडेशन के जिला लीड मानस कुमार, प्रोग्राम लीड त्रिलोक मिश्रा और गांधी फेलो रोहित राय ने हिस्सा लिया. उन्होंने प्रतिभागियों को प्रेरित किया कि वे अपने समुदाय के विकास के लिए प्रति सप्ताह में दो घंटे का श्रमदान करें. इसके बाद पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ.
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मदन मंडल, उप मुखिया चंद्रहास कुमार, वार्ड सदस्य मिथुन कुमार, साजन कुमार, सतीश कुमार, रिकु देवी, पंकज कुमार पासवान, खुशीलाल सिंह, श्यामलकिशोर मंडल, मो इब्राहिम आलम, स्वच्छता कर्मी सुनील मंडल, मनीष कुमार, पवन साह,आशीष कुमार, बटेश्वर चौधरी, विजय चौधरी,कैलाश सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है