महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन

महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 6:34 PM

प्रतिनिधि, कुमारखंड महागठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने शनिवार को गृहमंत्री के खिलाफ में प्रदर्शन किया. वहीं जनसभा का आयोजन किया, जिसका नेतृत्व प्रखंड राजद अध्यक्ष अरुण कुमार ने किया. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी की. मौके पर राजद विधायक चंद्रहास चौपाल ने कहा कि अमित शाह के बयान से देशभर के वंचित और पिछड़ा समाज गुस्से में है. अपने बयान के लिए अमित शाह माफी मांगें और गृहमंत्री के पद से तत्काल इस्तीफा दें. राजद अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार नागरिक सुरक्षा समेत बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी समेत भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने में विफल है. देश में अशांति और अविश्वाश का माहौल है. महिला अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रही है. प्रखंड सह अंचल व थाना भ्रष्टाचार का अड्डा बनकर रह गया है. कार्यकारी अध्यक्ष प्रो वेदप्रकाश ने कहा कि संविधान निर्माता और करोड़ों देशवासियों के आदर्श बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को भाजपा और उसके नेता लगातार अपमानित करने का काम कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अमित शाह का बयान बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. मौके पर पैक्स अध्यक्ष अशोक यादव, जिला ई प्रकोष्ठ अध्यक्ष वीरेंद्र यादव यादव, बेलारी मुखिया डाॅ विश्वबंधु बादल यादव, पन्ना लाल यादव,चन्देश्वरी रजक,जगत झा, कृष्ण कुमार यादव,अशोक यादव,दीपक कुमार दिनकर,रतन यादव,शशि शेखर यादव, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष शत्रुघन भगत, सत्येन्द्र यादव,जयराम यादव,डॉ विशेश्वर यादव,पैक्स अध्यक्ष ब्रजमोहन यादव,संतोष यादव,चंदन साह,सुरेंद्र यादव,रामकुमार,पप्पू शर्मा,दिनकर कुमार, चन्द्र किशोर कुमार,चानो बाबू,बसंत कुमार,को.कृष्ण कुमार,विश्वजीत कुमार,आनंद कुमार,सौरभ कुमार, मिथिलेश कुमार, निखिल कुमार,रुपेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version