दो दिवसीय रामधुनी महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा
महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा
आलमनगर प्रखंड के बसनवाड़ा पंचायत स्थित गणेश मंडल टोला में दो दिवसीय रामधुनी महायज्ञ को लेकर भव्य कलश शोभा यात्रा निकल गयी. कलश शोभा यात्रा आयोजन स्थल गणेश मंडल टोला से तेलिहारी, बसनवाड़ा, खुरहान बाजार होते हुए छिन्नमस्तिका मंदिर डाकिनी स्थान पहुंचा पूजा अर्चना एवं वैदिक उच्चारण के साथ कलश में जल भरकर पुनः बच्चन खुरहान बाजार, बसनवाड़ा, भखना वासा होकर गणेश मंडल टोला पहुंचा. इस बाबत दो दिवसीय रामधुनी यज्ञ आयोजन करता उपेंद्र मंडल उर्फ महंत ने बताया कि दो दिवसीय रामधुनी महायज्ञ को लेकर आज भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा में 501 कुंवारी कन्या एवं नव विवाहिता शामिल हुए कैलाश शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए बैंड पार्टी डीजे को शामिल किया गया था.
वहीं उन्होंने बताया कि रामधुनी महायज्ञ में स्थानीय कलाकारों के अलावा आसपास के शहरों के कई मंडली शामिल होंगे. वहीं कलश शोभायात्रा को सफल बनाने के लिए ग्राम पंचायत बांसवाड़ा के मुखिया प्रतिनिधि रामानंद सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष पप्पू साह, उमाकांत मंडल, रूपनारायण मंडल, जयप्रकाश मंडल, संजय, नागेश्वर प्रसाद मंडल, सुभाष, अजय, अनिल भारती सहित पंचायत के कई गन्यमाण मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है