सड़क हादसे में नाना की हुई मौत, नाती जख्मी
सड़क हादसे में नाना की हुई मौत, नाती जख्मी
आलमनगर . प्रखंड कार्यालय के सामने शुक्रवार को कार के धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. वहीं एक बालक जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार को रतवारा थाना क्षेत्र के बड़गांव पंचायत वार्ड नंबर आठ निवासी 60 वर्षीय चंद्रदेव राम पिता ससतु राम नाती सिंहार पंचायत के तिलकपुर गांव निवासी रिंकू राम के 11 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार का आधार कार्ड बनवाने आलमनगर प्रखंड परिसर स्थित आधार कार्ड सेंटर गया था. इसी दौश्रान कार ने धक्का मार दिया. आनन-फानन में लोगों ने जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर ले गया, जहां सदर अस्पताल रेफर कर दिया. रास्ते में ही चंद्रदेव राम की मौत हो गयी. जख्मी अभिषेक कुमार का इलाज चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है