Loading election data...

विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण अनुदान की राशि लगी रोक

विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण अनुदान की राशि लगी रोक

By Prabhat Khabar News Desk | November 14, 2024 8:10 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा

बिहार सरकार कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें सत्र 2014-17 की सहायक अनुदान की राशि की मंजूरी दी. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय लालू नगर मधेपुरा के अनुदान की राशि की स्वीकृति नहीं हो पायी. उक्त बातें प्रो अरविंद कुमार यादव, विश्वविद्यालय अध्यक्ष, विश्वविद्यालय महासचिव डॉ बैद्यनाथ यादव ,सुपौल जिलाध्यक्ष डॉ चंद्र प्रकाश यादव, मधेपुरा कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रो सत्येंद्र नारायण यादव, सहरसा जिलाध्यक्ष प्रो सामी मुला ने कहा . सभी ने कहा कि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अंतर्गत अनुदान की राशि पूर्णिया विश्वविद्यालय पूर्णिया के कॉलेज की राशि भी स्वीकृत की जाती है. भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के अंतर्गत सभी महाविद्यालय उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा किया. इसमें नेशनल डिग्री कॉलेज ठाकुरगंज किशनगंज, वाइएनपी कॉलेज रानीगंज, एसएमडी कॉलेज मधेपुरा ने बाद में उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा किया. विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह है कि जल्द से जल्द भूपेंद्र नारायण मंडल के अंतर्गत जो कॉलेज उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा किया. उसकी उपयोगिता प्रमाण पत्र जल्द से जल्द सरकार (शिक्षा विभाग) को भेजा जाय, जो कॉलेज बाद में उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करेगा. उसके बाद उपयोगिता प्रमाण पत्र भेज दिया जाय और सरकार से आग्रह किया जाय कि जिन कॉलेजों का उपयोगिता प्रमाण पत्र भेजा जा रहा है. उसे कॉलेज की अनुदान की राशि स्वीकृत कर विश्वविद्यालय प्रशासन को जल्द से जल्द भेज दिया जाय. विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द से जल्द उपयोगिता प्रमाण पत्र सरकार को भेजें अन्यथा विश्वविद्यालय में आंदोलन व तालाबंदी करने के लिए शिक्षक और कर्मियों को मजबूर होना पड़ेगा. जिनकी समस्त जवाब दे ही विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी. मौके पर विश्वविद्यालय सचिव प्रो अभय, प्रो ललन कुमार, प्रो सत्येंद्र प्रसाद यादव, विश्वविद्यालय उपाध्यक्ष डॉ दीपक कुमार सिंह, प्रो कुमार राजीव रमन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version