मानव जीवन में सत्संग की बड़ी आवश्यकता
मानव जीवन में सत्संग की बड़ी आवश्यकता
प्रतिनिधि, चौसा प्रखंड मुख्यालय स्थित वासुदेव भवन में एक दिवसीय संतमत सत्संग का आयोजन शुक्रवार को किया गया. स्वामी रजनीश ने कहा कि मानव जीवन में सत्संग की बड़ी आवश्यकता है. जीवन में सत्संग को अपनाए बिना सुख, शांति की कल्पना नहीं की जा सकती है. बड़े भाग्य से मनुष्य का शरीर मिलता है और मनुष्य के शरीर में पूर्व जन्म के पुण्य के अनुसार ही सत्संग की प्राप्ति होती है. सत्संग के माध्यम से हम मोक्ष को पाने का रास्ता पाते हैं. उन्होंने कहा कि संतों के दिखाये मार्ग पर चलकर सदगुरु महाराज की स्तुति करने से जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती है. बाबा स्वामी लक्ष्मीकांत ब्रह्मचारी ने कहा कि परमात्मा की प्राप्ति अपने अंदर में होगी. इसके लिए गुरु से युक्ति जानकर भक्ति करनी चाहिए. सत्संग को जयप्रकाश बाबा, महेंद्र बाबा, बनारसी बाबा, बलदेव दास, श्रीरामानंद बाबा ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता गौरीशंकर भगत ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है