न्यायिक सेवा में चयनित गुलनाज का किया स्वागत
न्यायिक सेवा में चयनित गुलनाज का किया स्वागत
प्रतिनिधि, मधेपुरा जिला मुख्यालय स्थित कॉलेज चौक निवासी गुलनाज फिरदौस का चयन न्यायिक सेवा में हुआ है. चयनित होने के बाद पहली बार मंगलवार को वह मधेपुरा पहुंची. लोगों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया. गुलनाज ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट जज एंट्री लेवल डायरेक्ट फ्रॉम बार एग्जाम-2023 में उन्होंने सफलता पायी है. उन्होंने बताया कि पटना सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करने के साथ-साथ न्यायिक सेवा परीक्षा की तैयारी भी कर रही थी. उन्होंने बताया कि उनका मायका मुजफ्फरपुर व ससुराल मधेपुरा में है. उनके कहा कि सफलता में पिता मो अली, पति अरमान रहमानी समेत परिवार के सभी लोगों का सहयोग रहा. मौके पर नसीम खान, राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मो आलम, मोंटी, मो सलाम, डेविड किंग, रोशन, मो चांद ने बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है