18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उदाकिशुनगंज से आधा दर्जन नाबालिग लड़कियां हुईं लापता, बनी रहस्यमय

थाना क्षेत्र मे नाबालिग लड़कियों के लापता होने की घटनाएं थम नहीं रही है. लगातार एक के बाद एक नाबालिग लापता हुई हैं.

उदाकिशुनगंज. थाना क्षेत्र मे नाबालिग लड़कियों के लापता होने की घटनाएं थम नहीं रही है. लगातार एक के बाद एक नाबालिग लापता हुई हैं. ज्ञात हो कि उदाकिशुनगंज थाना मुख्यालय से अचानक आधा दर्जन लड़कियों का गायब होना रहस्यमय कहानी बनी हुई है. हालांकि पुलिस चार लड़कियों के गायब होने की पुष्टि की है. इधर, थाना क्षेत्र में लड़कियों के गायब होने की चर्चा खूब हो रही है. बहरहाल लड़कियां प्रेमजाल में फंस कर भागी गयी है अथवा लड़की तस्कर बहला फुसलाकर भगा ले गया है. यह संदेहास्पद है. लेकिन लोगों के बीच चर्चा है कि लड़की तस्कर गिरोह यहां पर सक्रिय रूप से काम कर रहा है. बहला फुसलाकर लड़कियों को बाहर के प्रदेश भेजा जा रहा है. इसका तार बैंगलोर व अन्य शहरों से जुड़ा होना बताया जा रहा है. इस काम में उदाकिशुनगंज के एक महिला गिरोह का हाथ होना माना जा रहा है. लड़कियों के गायब होने के बाद से ही परिजन काफी चिंतित हैं. कुछ लड़कियों के गायब होने का मामला थाना तक पहुंचा है. जहां पुलिस मामला दर्ज कर पूरे मामले की पड़ताल में जुटी हुई है. मामला उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 16 और 20 का है. वार्ड 16 से 14 साल की नवमी की छात्रा एक अन्य 15 साल की लड़की के साथ गायब हुई है.इस संबंध में लड़की के परिजन ने बहला फुसलाकर किसी के द्वारा अपरहण करने की आशंका जताते हुए थाना में आवेदन दिया है. यह घटनाक्रम पांच जून का बताया गया है. बताया गया है कि घटना के दिन लड़की सुबह आठ बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. उसके बाद से ही लड़की गायब है. उसी दिन वार्ड 16 के एक लड़की गायब हुई. यूं कहें कि वार्ड 16 से एक दिन में तीन लड़कियां गायब हुईं. वहीं वार्ड संख्या 20 में भी एक 16 वर्षीय लड़की गायब हुई. यह घटना दो मई का बताया गया है. इस संबंध में परिजन द्वारा मामला दर्ज कराया गया है.परिजन ने लड़की के घर पर से ही गायब होने की बात बताया है. कहा जा रहा है लोकलाज के कारण कुछ लड़की के संबंध में परिजन पुलिस के पास मामला नहीं पहुंचा रहे है.इस बाबत थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि लड़कियों के भागने के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है.मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत होता है.लेकिन पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें