हरिहर साह कॉलेज को पीएम उषा योजना के अंतर्गत पांच करोड़ राशि मिलने पर हर्ष
हरिहर साह कॉलेज को पीएम उषा योजना के अंतर्गत पांच करोड़ राशि मिलने पर हर्ष
प्रतिनिधि, मधेपुरा हरिहर साह महाविद्यालय को पीएम उषा योजना के अंतर्गत पांच करोड़ राशि मिलने पर उदाकिशुनगंज छात्र राजद नेताओं ने खुशी जतायी. छात्र राजद प्रखंड अध्यक्ष मुन्ना राय ने कहा कि प्रखंड का एकमात्र सरकारी अंगीभूत इकाई कॉलेज जो सदियों से भवन जर्जर विहीन था. छात्र-छात्राओं को बैठने तक के लिए सुरक्षित नहीं था. इस काॅलेज में लगभग तीन हजार छात्र नामांकित है. वह काॅलेज भवन विहीन रहने के कारण सुरक्षित महसूस नहीं करते थे. यहां तक कि काॅलेज के कर्मचारी तक को बैठने के लिए भवन नहीं है. जबकि कई सालों से इसकी मांग सभी छात्र संगठन करते आ रहे थे. इसीलिए महाविद्यालय को पीएम उषा योजना के अंतर्गत भवन निर्माण के लिए पांच करोड़ की राशि मिलने पर छात्र राजद ने खुशी जतायी है. खुशी जाहिर करने वाले छात्र नेता गौरव कुमार, राहुल कुमार, अभिषेक यादव,रवि यादव, लालू यादव, मिथुन कुमार,गौतम कुमार, गुलशन राय, रोशन राय, रानी कुमारी, निक्की कुमारी,नेहा कुमारी आदि शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है