फोटो – मधेपुरा 55- भवन निर्माण का शिलान्यास करते अतिथि. भवन बनने से अब पठन-पाठन की नहीं होगी कोई दिक्कत : प्राचार्य प्रतिनिधि, उदाकिशुनगंज उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित हरिहर साहा महाविद्यालय परिसर में बहुद्देशीय तीन मंजिलें भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन व शिलान्यास किया गया. ज्ञात हो कि उक्त महाविद्यालय का पीएम उषा योजना के तहत पांच करोड़ की राशि से भवन का निर्माण होना है. बनने वाली बहुमंजिले इमारत के भूमि पूजन व शिलान्यास समारोह में उपस्थित प्राचार्या प्रज्ञा प्रसाद ने कहा कि हरिहर साहा महाविद्यालय को पीएम ऊषा योजना से संवारा जायेगा. इसके लिए शासन से पांच करोड़ रुपये की धनराशि मिली है. इस धनराशि से कॉलेज में छात्रावास, लाइब्रेरी समेत तमाम बुनियादी सुविधाएं जुटाई जायेगी. उन्होंने कहा कि भवन के बन जाने से पठन-पाठन के साथ साथ हरिहर साहा महाविद्यालय कार्यों में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. उन्होंने कहा कि पूर्व में भवन की जर्जरता और कमरे की कमी की वजह से परेशानी हुआ करता था, लेकिन काफी प्रयास के बाद कालेज को राशि मिली है. मौके पर बीएनएमयू के कुलसचिव विपिन कुमार राय, पूर्व कुल सचिव कर्नल नीरज कुमार, कुलानुशासक डा. विमल सागर, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डा. नरेश प्रसाद सिंह, परीक्षा नियंत्रक डा. शंकर मिश्र, स्टेट ईओ सह संपदा डा अशोक पौदार, परिसंपदा पदाधिकारी डा नागेश्वर दास, जनसंपर्क पदाधिकारी डा विश्वजीत प्रसाद, कार्यालय अधीक्षक डा अरविंद कुमार, वर्शर डा अरुण कुमार महतो, परीक्षा नियंत्रक डा सरवर मेंहदी, भूमि दाता वंशज अमित आनंद,संजय साहा, डा सुमन कुमार, डा पंकज कुमार, रणधीर कुमार, जदयू प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप मंडल, पैक्स अध्यक्ष तुषार कुमार पौदार, मंटू यादव, राजेन्द्र यादव, पप्पू कुमार, निलेश यादव, देवनारायण राम, संतोष यादव समेत दर्जनों गणमान्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है