22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हरिहर थापा ने बटोरी वाहवाही, शैतान सिंह एवं गब्बर पहलवान को दी पटखनी

राम विवाह के अवसर पर सुखासन पंचायत में परवाने नदी के कछार पर लगने वाले मेले के दूसरे दिन कई रोमांचक कुश्ती का दंगल देखने को मिला.

सिंहेश्वर. राम विवाह के अवसर पर सुखासन पंचायत में परवाने नदी के कछार पर लगने वाले मेले के दूसरे दिन कई रोमांचक कुश्ती का दंगल देखने को मिला. कुश्ती के रोमांच का हाल यह था कि लगता था बेरिकेडिंग तोड़ कर दर्शक अपने अपने पहलवान के समर्थन में अखाड़े में पहुंच जायेगा. रोमांचक मुकाबले में हरिहर थापा नेपाल ने शैतान सिंह राजस्थान को रोमांचक मुकाबले में हराया. वही मोनू पागल बनारस में चंदन पहलवान जौनपुर को हराया. राहुल थापा नेपाल ने मटरू पहलवान कानपुर के बीच और नीर सिंह मध्य प्रदेश और सुरेंद्र पहलवान के बीच मुकाबला बराबरी का रहा. उसके बाद बाबा रामदास छपरा व नकाबपोश महाराष्ट्र के बीच संघर्षपूर्ण कुश्ती का आयोजन हुआ. इसमें आखिरकार बाबा रामदेव दास ने बाजी मारी. वही अमित दास अयोध्या ने नकाबपोश पंजाब को हराया. सबसे रोमांचक मुकाबला राहुल थापा नेपाल व गब्बर पहलवान के बीच रहा. हर पल एक दूसरे पर भारी पड़ते मुकाबले में आखिरकार राहुल थापा ने बाजी मार ली. कोई महिला वर्ग में नंदिता कुमारी पटना ने खुशी कुमारी गोरखपुर को हराया व दूसरे मुकाबले में खुशी गोरखपुर ने आराध्या कानपुर को हराया. कुश्ती की रोमांच को देखने के लिये दर्शकों की भारी भीड़ पहुंची. कुश्ती प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका चंद्रदेव यादव, प्रशिक्षक अभिमन्यु कुमार व अनिल कुमार ने निभायी. मौके पर सुपौल प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार सिंटु, मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष किशोर कुमार पप्पू, विष्णुदेव चौधरी, व्यापार मंडल अध्यक्ष शिवचंद्र चौधरी, अजय यादव, सलमान खान, सुभाष चौधरी, जय प्रकाश चौधरी तथा मेला समिति के सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें