गुरु गोबिंद सिंह के बेटों ने मुगल सेना के अत्याचारों का किया डटकर मुकाबला : प्राचार्य

गुरु गोबिंद सिंह के बेटों ने मुगल सेना के अत्याचारों का किया डटकर मुकाबला : प्राचार्य

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 7:05 PM

प्रतिनिधि, मधेपुरा ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय मधेपुरा में गुरुवार को एनएसएस तथा एनसीसी के संयुक्त तत्वावधान में वीर बाल दिवस के अवसर पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. मौके पर उपस्थित शिक्षकों व शोधार्थियों ने सिखों के 10वें गुरु गोबिंद सिंह के दो छोटे साहेबजादों बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह को याद किया. मौके पर मुख्य अतिथि बीएनएमयू में इतिहास व संस्कृति विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो ललन प्रसाद अद्री ने कहा कि यह दिन बाबा जोरावर सिंह व बाबा फतेह सिंह की शहादत दिवस के रूप में जाना जाता है. इन दोनों वीरों ने अपनी छोटी उम्र में ही धर्म व राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया. इन दोनों ने निरंकुश शासक के सामने झुकने से इनकार कर दिया और साहस के साथ अत्याचारियों का सामना किया. इनका साहस व बलिदान अविस्मरणीय है. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य प्रो कैलाश प्रसाद यादव ने की. उन्होंने बताया कि वीर बालकों की शहादत की याद में प्रधानमंत्री ने वर्ष 2022 से वीर बाल दिवस मनाने की शुरुआत की है. इसी कड़ी में सभी शिक्षण संस्थानों में यह दिवस मनाया जाता है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष डाॅ सुधांशु शेखर ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह व उनके पूरे परिवार का शौर्य व बलिदान अविस्मरणीय है. मौके पर सुमित कुमार, राजनंदन कुमार, केशव कुमार, रुदल कुमार, सत्यम कुमार, नीरज कुमार, नितीश कुमार, अरुण, रंजन कुमार, गौरव सिंह, सुभाष कुमार, सत्यम कुमार, पुरंदर यादव, राजीव कुमार, दिलखुश कुमार, राहुल कुमार, अंकेश कुमार, दिलखुश कुमार, संजीत कुमार, हिमांशु कुमार, धनंजय कुमार, सुनील कुमार, शोधार्थी सौरभ कुमार चौहान आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version