उदाकिशुनगंज . सरकारी प्रारंभिक स्कूलों में चल रहे एमडीएम के ऑडिट काे लेकर हेडमास्टर ने वसूली का आरोप लगाया है. शुक्रवार को बीआरसी कार्यालय में हेडमास्टर व प्रखंड साधन सेवी एमडीएम के बीच बहस हुई. मध्य विद्यालय रामपुर खोरा के प्रधानाध्यापक ललन कुमार दीनबंधु ने साधन सेवी एमडीएम संजय कुमार के खिलाफ थाने में शिकायत की. वही प्रधानाध्यापक ने उदाकिशुनगंज के एसडीएम को भी शिकायत आवेदन दिया है. इस मामले में एमडीएम प्रभारी संजय कुमार ने प्रधानाध्यापक के आरोप को गलत बताया है. प्रधानाध्यापक ने बताया है कि सात जून को उनके मोबाइल पर एमडीएम प्रभारी ने मैसेज के माध्यम से प्रपत्र (क) जमा करने को कहा. उसी संदर्भ में वह माह मई 2024 का प्रपत्र (क) जमा करने शुक्रवार को बीआरसी कार्यालय पहुंचे. जहां एमडीएम प्रभारी उनसे ऑडिट के नाम पर चार हजार रुपये की मांग की. पैसा देने से मना करने पर भद्दी बातें कहने लगा. उन्होंने एमडीएम प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है