कैंप में किशोरियों व महिलाओं के स्वास्थ्य की हुई जांच

कैंप में किशोरियों व महिलाओं के स्वास्थ्य की हुई जांच

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 9:41 PM

प्रतिनिधि, शंकरपुर

बाल विकास परियोजना अंतर्गत शनिवार को राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर मध्य विद्यालय बलवा में कैंप का आयोजन किया गया. इस दौरान 33 किशोरियों व महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. सीडीपीओ स्वाति कुमारी ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है. इसीलिए हमें स्वस्थ रहना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि महिलाओं में खून की कमी से एनीमिया होती है, जिससे बचाव के लिए महिलाओं व किशोरियों को हरे पत्तेदार सब्जियां एवं पोषण युक्त भोजन प्रतिदिन करना चाहिये. साथ ही उपस्थित महिलाओं से नवजात शिशु को छह माह तक सिर्फ मां का दूध पिलाने का अनुरोध किया गया. मौके पर प्रखंड समन्वयक राजेश कुमार, फार्मासिस्ट सूरज नारायण कुमार, सेविका राधा देवी, नेमत आरा आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version