स्वास्थ्य मंत्री को अस्पताल की समस्याओं से कराया अवगत

स्वास्थ्य मंत्री को अस्पताल की समस्याओं से कराया अवगत

By Prabhat Khabar News Desk | February 5, 2025 6:44 PM
an image

उदाकिशुनगंज. उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय स्थित रेफरल की समस्याओं से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे अवगत कराते हुए बुधवार को समाजसेवी जॉनसन दास ने मांग पत्र सौंपा. जॉनसन ने स्वास्थ्य मंत्री को समर्पित मांग पत्र के माध्यम कहा है कि रेफरल अस्पताल में एक भी महिला चिकित्सक नहीं है. इससे महिला मरीज अपनी समस्याओं को खुलकर डॉक्टर के सामने नहीं रख पाती है. वहीं अनुमंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन न होने के कारण मरीज निजी संस्थान का सहारा लेना पड़ता है. इस कारण उन्हें अधिक आर्थिक बोझ उठाना पड़ता है. ब्लड बैंक न कारण आपातकालीन परिस्थिति में मरीज को रेफर किया जाता है. जिले में एकमात्र ब्लड बैंक होने के कारण मुश्किल से ससमय ब्लड उपलब्ध हो पाता है. उक्त सभी समस्याओं से अवगत कराते हुए अविलंब समाधान की मांग रखी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version