नयानगर, मधेपुरा. उदाकिशुनगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बुधामा पंचायत के बैजनाथपुर चौक के आसपास रविवार को मुंद्रिका बस एवं बाइक का आमने-सामने टक्कर हो गया. इसमें बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक बुधामा पंचायत के बैजनाथपुर कुस्थनी वार्ड 9 निवासी मुकेश मुखिया का 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार राहुल कुमार अपने घर से किसी काम से बैजनाथपुर चौक जा रहा था कि बैजनाथपुर चौक पहुंचने से पहले ही आलमनगर – माली पथ पर बैजनाथपुर चौक के आसपास मुंद्रिका बस जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 19पी4149 और बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 43वाई2177 में जोरदार टक्कर हो गयी. ग्रामीणों ने कहा कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जिसमें बाइक पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई एवं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया. गंभीर रूप से जख्मी युवक का इलाज गांव के ही किसी निजी क्लीनिक में किया, लेकिन घायल का नाज़ुक स्थिति को देखते हुये हायर सेंटर रेफर कर दिया. ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की जानकारी बुधामा कैंप प्रभारी को दिया. जहां सूचना मिलते ही कैंप प्रभारी जिउत राम अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जायजा लिया. वहीं मुंद्रिका बस एवं बाइक को पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है