14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगलगी के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं मिली सरकारी सहायता

दो छोटे दमकलों से आग नहीं बुझ पाने बाद में उदाकिशुनगंज से बड़ी दमकल की गाड़ी आयी.

बिहारीगंज नगर पंचायत के वार्ड नंबर दो में शनिवार दोपहर हुई अगलगी के 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पीड़ितों को सरकारी सहायता नहीं मिली है. प्रत्यक्षदर्शी सत्तन शर्मा, सुनील भगत, ननकी देवी, देवकी देवी रबिया देवी व अन्य ने बताया कि आग गांव में बनाये कच्चे चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी. आग के भयावह रूप को देखते ही ग्रामीणों ने अग्निशमन विभाग को तुरंत सूचना दिया. सवा बजे दमकल पहुंच आग बुझाया. ग्रामीणों ने बताया कि दो छोटे दमकलों से आग नहीं बुझ पाने बाद में उदाकिशुनगंज से बड़ी दमकल की गाड़ी आयी. तीन दमकल की मदद से दो बजे के करीब आग पर काबू पाया गया. आग से कुस्थन के छह कच्चे घर जलकर राख हो गए. जिसमें नौ लोगों घर जल गए.पीड़ित इंदल शर्मा के छोटे भाई सत्तन शर्मा ने बताया कि अगलगी में घर में रखा सारा सामान जल गया. पीड़ित मुशो शर्मा, सत्तन शर्मा ने बताया कि आग लगने से घर में रखा जमीन का कागज, थोड़ा बहुत जेवरात, बर्तन, पहनने, ओढने का कपड़ा सब जलकर खाक हो गया. नगर पंचायत बिहारीगंज के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार यादव की ओर से पीड़ितों को शनिवार को ही कंबल, एक-एक पैकेट चावल, दाल, चना एवं बतौर सहयोग कुछ नकद दिए जाने की बात कही जा रही है. इधर ग्रामीणों ने बताया कि भीषण सर्द रात को पीड़ितों ने जैसे तैसे काटा. उन के पास जले हुए घर और जले सामान के अलावा कुछ नहीं बचा. … विभागीय कार्य से जिला मुख्यालय मधेपुरा में हैं. बिहारीगंज पहुंचते ही पीड़ितों को नियमानुसार सरकारी सहायता दी जायेगी. अविनाश कुमार, अंचलाधिकारी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें